पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में नरसिंहपुर यातायात पुलिस एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम द्वारा शहर के मुख्य मार्ग एवं व्यस्तम क्षेत्र में यातायात बाधित करने वाले दुकानदार, हाथ ठेले एवं वाहन चालकों के विरुद्ध की गयी चलानी कार्यवाही

     पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में नरसिंहपुर यातायात पुलिस एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम द्वारा शहर के मुख्य मार्ग एवं व्यस्तम क्षेत्र में यातायात बाधित करने वाले दुकानदार, हाथ ठेले एवं वाहन चालकों के विरुद्ध की गयी चलानी कार्यवाही।


👉 उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देशन में नगरीय क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था के सुधार हेतु यातायात पुलिस, नरसिंहपुर द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे इसी क्रम में यातायात पुलिस एवं नगर पालिका द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये यातायात को बाधित करने वालों के विरुद्ध चलानी कार्रवाई की गई थी जिससे कि शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार लाया जा सके।

👉 अभियान के तहत संयुक्त टीम द्वारा पूर्व में भी नरसिंहपुर नगरीय क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान की सीमा से बाहर तक समान रखा पाया गया जिससे यातायात बाधित हो रहा था। जिसमें सिंहपुर चौराहा स्थित साहू ब्रदर्स की तीन से चार दुकानों द्वारा सामान मुख्य रोड तक रखा पाया गया, इसी प्रकार मेन रोड पर कुछ कूलर विक्रेताओं द्वारा सामान रोड तक रखे हुये थें जिससे यातायात बाधित हो रहा था। सुयंक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये रेलवे स्टेशन क्षेत्र में कुछ दुकानदार द्वारा सामान रोड पर रखा पाया गया एवं मोटरसाइकिल भी आनावश्यक रूप से रोड पर खड़े रखे पाये गये जिससे मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित हो रहा था।


👉 पूर्व में यातायात पुलिस एवं नगर पालिका की संयुक्त टीम द्वारा समझाईस देने के बाद भी सुधार न लाने पर पर जिन दुकानदारों द्वारा रोड पर सामान रखा गया था उनका सामान जप्त किया गया एवं उनके विरूद्ध चलानी कार्यवाही करते हुयें ₹5000 का समन शुल्क वसूल किया गया।


👉 उक्त संपूर्ण कार्यवाही में नगर पालिका सीएमओ  केवी सिंह एवं यातायात से सूबेदार पुष्पराज यादव, एएसआई हीरा सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक मुकेश विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक सत्येंद्र, सैनिक सैनिक रब अहमद व राजू एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां