तीन टीआई, 58 पुलिसकर्मी और 12 महिला पुलिसकर्मी तैनात

 तीन टीआई, 58 पुलिसकर्मी और 12 महिला पुलिसकर्मी तैनात 


बड़वाह। माँ नर्मदा के रेवा तट पर सुन्दरधाम आश्रम में  चल रहे श्री विष्णु महायज्ञ में दिन प्रतिदिन महिला पुरूष श्रद्धालुओं की संख्या निरन्तर बढ़ती जा रही है। शाम 6 बजे से आश्रम की और जाने वाले दोपहिया व चौपहिया वाहनों की रेलमपेल हो जाती है।कल शाम को वाहन चालको द्वारा अव्यवस्थित की पार्किंग की वजह से आश्रम के रास्ते मे कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई थी। इसी को लेकर आज पुलिस का अमला और बड़ा दिया गया है। आश्रम की और जाने वाले रास्ते पर तीन टी आई वाहनों के आवागमन पर सतत नजर रखी गई। एवम चौपहिया वाहनों को निर्धारित पार्किंग में ही खड़ा करवाया गया। हजारों श्रद्धालुओं की आने वाले भीड़ की सुरक्षा व्यवस्था के लिए तीन टी आई सहित कुल 58 पुलिसकर्मियों व 12 महिला पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है। बड़वाह एस डी ओ पी विनोद दीक्षित ने बताया आश्रम में चल रहे श्रद्धलुओं की सुरक्षा एवम यातायात को सुगम बनाये रखने के लिए यातायात विभाग के पांच पुलिसकर्मी एवम बड़वाह टी आई जगदीश गोयल, बेड़ियां टी आई राजेंद्र बर्मन, बलवाड़ा टी आई सीताराम चौहान सहित 70 पुलिस कर्मियों का बल तैनात किया है। जिसमे बड़वाह अनुभाग के अलावा खंडवा व बड़वानी से भी अतिरिक्त बल बुलाया गया है। इधर रविवार को भी दोपहर 3 से 6 बजे तक श्री राम कथा का हजारों महिला पुरूष श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण की। कथा में पंडित मदन मोहन महाराज(जयपुर) ने अपने उद्गार प्रकट करते हुए कहा कि ज्ञान की गोदी में भक्ति ही परमात्मा को बैठाती है।लेकिन जैसे ही हमारा ध्यान जड़ पदार्थो पर जाता है परमात्मा हमारी गोदी से निकल जाता है।हमारे जीवन मे परमात्मा है लेकिन जब हमारी दृष्टि भोगों पर जाती है तब हमारे जीवन से अनुभूति खो जाती है।हम परमात्मा से विमुख हो सकते है किंतु विलग नही हो सकते है। उन्होंने देश मे शिक्षा के कारोबार पर कहा कि देश की शिक्षा पद्धति मजबूत होनी चाहिए। अगर अभाव में कोई प्रतिभा पूर्ण रूप से विकसित नही हो पाती है तो उससे सिर्फ एक जाति,एक समाज व राज्य का ही नही अपितु पूरे देश व विश्व का नुकसान होता है। इसलिए शिक्षा को बेचना नही बल्कि बाटना चाहिए। विद्या को व्यापार मत बनाओ।हमे देश को कैसा बनाना है यह भगवान राम के चरित्र से सीखना चाहिए।


 शनिवार शाम को हुई भजन संध्या

जयपुर से आई सुप्रसिद्ध भजन गायिका सुरभि चतुर्वेदी ने अपने भजनों से उपस्थित श्रद्धालुओं का दिल जीत लिया।कभी ऊंचे अलाप तो कभी सूफियाना अंदाज में गाए भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमते हुए नजर आए। सुरभी ने भले हीं सारे भजन मंच पर बैठकर गाए।लेकिन मंच के नीचे श्रोताओं को अपने स्थान से खड़े होकर नाचने के लिए मजबूर कर दिया। देर रात तक भजनों का सिलसिला चलता रहा। देर शाम को मां नर्मदा की महाआरती के बाद रात्रि करीब 9.30 बजे भजन संध्या आरंभ हुई। आते ही सुरभि ने अपनी बुलंद आवाज से पांडाल में बड़ी संख्या में उपस्थित जनसमुदाय पर जोश से भर दिया। इसके बाद शिव–कृष्ण भक्ति की ऐसी स्वरलहरी पांडाल में चली की मोजूद एक–एक महिला, पुरुष के रोम रोम में भक्ति का ज्वार उमड़ने लगा। मेरा कोई सहारा बिन तेरे, गोपाल सांवरिया मेरे, बम–बम भोले शंकर, राधे–राधे बोल शाम आयेंगे ऐसे कई समधुर भजनों की प्रस्तुति देकर मंत्र मुग्ध कर दिया। यहां उपस्थित जनों ने दुप्पटे, माला इत्यादि से भजन गायिका का सम्मान किया गया।भजनों के बीच कई बार ऐसा मौका भी आया की महिला–पुरुष भजनों पर जमकर थिरकते हुए नजर आए। मध्यरात्रि में भजन संध्या का समापन हुआ। उल्लेखनीय है की परम पूज्य महामंडलेश्वर श्रीश्री 1008 बालकदास जी महाराज एवम परम पूज्य श्रीश्री 108 नारायणदास जी महाराज के सानिध्य में 75वा विष्णु महायज्ञ का सफल आयोजन सुंदर धाम आश्रम में विगत 24 मई से चल रहा है। इस आयोजन में देशभर के विभिन्न प्रांतों से संत महात्मा सम्मिलित हो रहे हैं जिनके दर्शन के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्तगण आश्रम पहुंच रहे हैं। 30 मई को गंगा दशहरा के अवसर पर इस सात दिवसीय महायज्ञ का समापन होगा।

Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां