Posts

Showing posts from May, 2023

16 साल की लड़की के हत्यारे साहिल ने मर्डर के बाद भी चिपों से रौद्रता रहा शव

Image
16 साल की लड़की के हत्यारे साहिल  ने मर्डर के बाद भी चिपों से रौद्रता रहा शव  दिल्ली में 16 साल की एक लड़की की बेरहमी से हत्या करने का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है वीडियो देखने के बाद लोगों की रूह कांप रही हैं आरोपी युवक साहिल को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है दिल्ली को दहला देने वाले शाहबाद डेयरी हत्याकांड से आक्रोशित लोग दे रहे ज्ञापन      नरसिंहपुर के समस्त जागरूक  लोगों ने आज दिल्ली में हुए हिंशक हत्याकांड के विरोध में कलेक्ट्रेट परिसर पहुँच कर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपते हुआ आरोपी साहिल की फांसी की मांग कि साथ ही ISIS आपराधिक संगठन से जुड़े लोगों पर भी सख्त कार्यवाही की मांग की हैं जागरूक लोगों ने ज्ञापन में जिक्र करते हुए बताया कि जबलपुर में 13 स्थानों पर छापेमारी कार्यवाही करने पर आतंकी गतिविधियों में लिप्त लोगों की गिरफ्तारी हुई ऐसे लोगों पर भी कड़ी कार्यवाही होना चाहिए ।

धर्म के नाम पर भाजपा खेल रही भ्रष्टाचार का खेल " वर्मा " भगवान महाकाल से तो डरो लुटेरों,

Image
 धर्म के नाम पर भाजपा खेल रही भ्रष्टाचार का खेल " वर्मा " भगवान महाकाल से तो डरो लुटेरों,  प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने इस मामले में भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार के बड़े आरोप लगाए वर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी तीखी प्रक्रिया को लिखी की भगवान महाकाल से तो डरो लुटेरों धर्म की आड़ में भ्रष्टाचार चरम पर है महाकाल लोक के निर्माण में भ्रष्टाचार की हदें पार कर दी हैं पहली आंधी बारिश नहीं झेल पा रही है सप्त ऋषि यों की प्रतिमाएं वर्मा ने कहा कि धर्म के नाम पर भ्रष्टाचार की विधायकों की कॉमेटी में न्यायिक जांच होना चाहिए ।      जिस तरह से पूरे देश भर में श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने आते हैं उन्हें कई जरूरी सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं महाकाल लोक का निर्माण कांग्रेस सरकार के समय में ही मंजूर किया गया था तथा 3000 करोड़ से अधिक की योजनाएं मंजूर की गई थी लेकिन भाजपा सरकार ने इसका काम प्रारंभ करने से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लोकार्पण कराने के चक्कर में कई काम जल्दबाजी में पूरे किए साथ ही करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार इसके...

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में नरसिंहपुर यातायात पुलिस एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम द्वारा शहर के मुख्य मार्ग एवं व्यस्तम क्षेत्र में यातायात बाधित करने वाले दुकानदार, हाथ ठेले एवं वाहन चालकों के विरुद्ध की गयी चलानी कार्यवाही

Image
     पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में नरसिंहपुर यातायात पुलिस एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम द्वारा शहर के मुख्य मार्ग एवं व्यस्तम क्षेत्र में यातायात बाधित करने वाले दुकानदार, हाथ ठेले एवं वाहन चालकों के विरुद्ध की गयी चलानी कार्यवाही। 👉 उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देशन में नगरीय क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था के सुधार हेतु यातायात पुलिस, नरसिंहपुर द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे इसी क्रम में यातायात पुलिस एवं नगर पालिका द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये यातायात को बाधित करने वालों के विरुद्ध चलानी कार्रवाई की गई थी जिससे कि शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार लाया जा सके। 👉 अभियान के तहत संयुक्त टीम द्वारा पूर्व में भी नरसिंहपुर नगरीय क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान की सीमा से बाहर तक समान रखा पाया गया जिससे यातायात बाधित हो रहा था। जिसमें सिंहपुर चौराहा स्थित साहू ब्रदर्स की तीन से चार दुकानों द्वारा सामान मुख्य रोड तक रखा पाया गया, इसी प्रकार मेन रोड पर कुछ कूलर विक्रेताओं द्वारा सामान रोड तक रखे हुये थें जिससे यातायात बाधित ह...

तीन टीआई, 58 पुलिसकर्मी और 12 महिला पुलिसकर्मी तैनात

Image
 तीन टीआई, 58 पुलिसकर्मी और 12 महिला पुलिसकर्मी तैनात  बड़वाह। माँ नर्मदा के रेवा तट पर सुन्दरधाम आश्रम में  चल रहे श्री विष्णु महायज्ञ में दिन प्रतिदिन महिला पुरूष श्रद्धालुओं की संख्या निरन्तर बढ़ती जा रही है। शाम 6 बजे से आश्रम की और जाने वाले दोपहिया व चौपहिया वाहनों की रेलमपेल हो जाती है।कल शाम को वाहन चालको द्वारा अव्यवस्थित की पार्किंग की वजह से आश्रम के रास्ते मे कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई थी। इसी को लेकर आज पुलिस का अमला और बड़ा दिया गया है। आश्रम की और जाने वाले रास्ते पर तीन टी आई वाहनों के आवागमन पर सतत नजर रखी गई। एवम चौपहिया वाहनों को निर्धारित पार्किंग में ही खड़ा करवाया गया। हजारों श्रद्धालुओं की आने वाले भीड़ की सुरक्षा व्यवस्था के लिए तीन टी आई सहित कुल 58 पुलिसकर्मियों व 12 महिला पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है। बड़वाह एस डी ओ पी विनोद दीक्षित ने बताया आश्रम में चल रहे श्रद्धलुओं की सुरक्षा एवम यातायात को सुगम बनाये रखने के लिए यातायात विभाग के पांच पुलिसकर्मी एवम बड़वाह टी आई जगदीश गोयल, बेड़ियां टी आई राजेंद्र बर्मन, बलवाड़ा टी आई सीताराम चौहान सहित 70 प...

पुलिस को मिली बड़ी सफलता थाना पलोहा अंर्तगत धारदार हथियार से हत्या कर शव को जलाने के मामले के अज्ञात आरोपी को 12 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार

Image
पुलिस को मिली बड़ी सफलता  थाना पलोहा अंर्तगत धारदार हथियार से हत्या कर शव को जलाने के मामले के अज्ञात आरोपी को 12 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार। नरसिहपुर।  थाना पलोहा में प्रार्थी मोनू पिता हरिसिंह यादव उम्र 36 साल निवासी रिछावर द्वारा रिपोर्ट लेख कराया कि इसका भाई प्रतिदिन की भांति अपनी मोटर सायकल से दिनांक 21.05.23 की शाम करीब 05.30 बजे गन्ना की फसल देखने खेत गये थे, शाम करीब 07.00 बजे इसके भाई के मोबाइल से इसकी भाभी के मोबाइल नंबर पर प्रहलाद नौरिया ने फोन कर बताया चाचा संतोष की मोटर सायकल आडी पड़ी है, हेड लाईट जल रही है, एक चप्पल पड़ी है, मोबाईल भी वहीं पड़ा है। सूचना पर उसने जाकर देखे तो रेत घाट के आस-पास तलाश किया गया जिस पर छोटेलाल नौरिया के खेत मे एक चप्पल पड़ी मिली और खेत के नीचे नर्मदा नदी तरफ छोरे मे इसके भाई संतोष यादव की जली हुई अवस्था में लाश पडी थी। सूचना पर थाना पलोहा पुलिस द्वारा मर्ग क्र 13/23 कायम कर जांच में लिया गया।   अज्ञात आरोपी के विरूद्ध दर्ज किया गया था हत्या का प्रकरण :-* सूचना प्राप्त होते ही अति. पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे, एसडीओपी गाड...

पशु चिकित्सा एंबुलेंस गंतव्य तक पहुँची , फोन पर उपलब्ध होगी एंबुलेंस आकाश तिवारी..

Image
 पशु चिकित्सा एंबुलेंस गंतव्य तक पहुँची , फोन पर उपलब्ध होगी एंबुलेंस आकाश तिवारी..... मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 12 मई को भोपाल से रवाना की गई पशु चिकित्सा एंबुलेंस का अपने गंतव्य तक पहुँचने का सिलसिला जारी हैं।  पशु चिकित्सक विभाग उप संचालक डॉ. अजय रामटेके ने बताया कि भोपाल जिले की पशु चिकित्सा के लिए 3 एंबुलेंस राज्य पशु चिकित्सालय जहाँगीराबाद में उपब्ध रहेगी। जिले के सभी पशु पालकजन पशु के बीमार होने की परिस्थिति में इलाज के लिए प्रात: 8 बजे से शाम 5 बजे तक चलित पशु चिकित्सा ईकाई में उपचार, कृत्रिम गर्भाधान, छोटे ऑपरेशन, गोबर-खून की जाँच, दवाइयाँ और जीपीएस की सुविधा उपलब्ध है। पशु-पालक राज्य स्तरीय टोल फ्री नम्बर 1962 पर कॉल कर सुविधा ले रहे है। जहाँ बीमार पशु को डॉक्टर के पास तक ले जाना एक बड़ी समस्या हुआ करती थी, वहीं अब चिकित्सा सुविधाओं के दर पर पहुँचने से मवेशी स्वस्थ रहेंगे और अधिक दूध देंगे। इससे ग्रामीण बेहतर आमदनी के प्रति भी आशान्वित हो चले है।

उचित मूल्य दुकानों के लिए आवेदन 25 तक

Image
  उचित मूल्य दुकानों के लिए आवेदन 25 तक            भोपाल जिले में 10 शासकीय उचित मूल्य दुकान विहीन ग्राम पंचायतों में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 मई तक आमंत्रित किए जाएगे । पहले यह तिथि 11 मई निर्धारित थी। ग्रामीण क्षेत्र के नवीन परिसीमन पश्चात भोपाल जिले में 12 ग्राम पंचायतें शासकीय उचित मूल्य दुकान विहीन है जिन पंचायतों के लिए एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ। खाद्य आपूर्ति नियंत्रक सुश्री मीना मालाकार ने बताया कि पात्र संस्थाओं से उचित मूल्य दुकान विहीन ग्राम पंचायतों में नवीन उचित मूल्य दुकान खोलने की प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए जाएगे। सुश्री मालाकार ने बताया कि हुजूर विकासखंड में उचित मूल्य दुकान विहीन ग्राम पंचायत हुजूर में पाटनिया, समसगढ़, खुरचनी, महाबडिया,छापरी, गुराडिया, पिपलियारानी, मुबारकपुर, बरखेडी हज्जाम, और मेंडोरा में नवीन शासकीय मूल्य उचित दुकान खोली जानी है। इन ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य की दुकान के लिए एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है ।       मालाकार ने बताया कि ऐसी संस्...

82 मामले सुने गये, 51 मौके पर निराकृत, 31 मामलों में प्रतिवेदन तलब

Image
   82 मामले सुने गये, 51 मौके पर निराकृत, 31 मामलों में प्रतिवेदन तलब मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने *’’आयोग आपके द्वार कार्यक्रम’’* के तहत मंगलवार (16 मई) को जिला पंचायत कार्यालय, टीकमगढ के सभाकक्ष में मानवाधिकार हनन के मामलों की जनसुनवाई की। आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी एवं माननीय सदस्य श्री राजीव कुमार टंडन ने पक्षकारों/आवेदकों व जिलाधिकारियों से रूबरू होकर *कुल 82 मामलों की सुनवाई* की।  जनसुनवाई में मप्र मानव अधिकार आयोग में एसपी व टीकमगढ जिले के मामलों के प्रस्तुतकर्ता अधिकारी श्री एसएल चौरसिया, कलेक्टर टीकमगढ श्री सुभाष कुमार द्विवेदी, एसपी श्री रोहित काशवानी, सीईओ जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री पीएस चौहान, एएसपी श्री सीताराम ससत्या, सीएमएचओ, डीईओ, अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों सहित मानव अधिकार हनन मामलों से संबंधित विभागों के जिलाधिकारी एवं पक्षकार/आवेदक भी मौजूद थे। टीकमगढ जनसुनवाई में आयोग द्वारा कुल 82 मामले सुने गये। इनमें 60 मामले पहले से लंबित थे। यहां आयोग को 22 नये मामले जनसुनवाई के दौरान ही मिले। टीकमगढ जिले के 47 पुराने ल...

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन की मासिक बैठक संपन्न

Image
 अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन की मासिक बैठक संपन्न    नरसिंहपुर में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन की बैठक आयोजित की गई   जिसमें प्रदेश अध्यक्ष प्रतिनिधि  एवं जिला महिला अध्यक्ष  श्रद्धा श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष  प्रभात उदेनिया, जिला उपाध्यक्ष  नीलेश अग्रवाल जिला महिला उपाध्यक्ष  सुनीता गोटे, जिला महिला वरिष्ट उपाध्यक्ष  नगीना बानो,  बबली ठाकुर,  जिला महामंत्री  अवधेश मिश्रा , जिला महिला महामंत्री  खुशी सिलावट, जिला महिला महामंत्री  विनिता मेहरा  जिला प्रमुख सचिव  आनंद नारायण श्रीवास्तव  ,जिला उप महामंत्री विष्णु कुमार लोडीया, जिला मंत्री  आशीष कुमार मिश्रा, जिला मंत्री  विजय कुमार नेमा, एवम चावरपाठा ब्लॉक के अध्यक्ष  नेतराज पटेल जी एवम आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे बैठक में  संगठन के विस्तार के बारे मै  चर्चा की गई तथा पिछले माह अप्रैल की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया शासन की लोक मंगलकारी योजनाओं एवं संगठन का विस्तार, पीड़ित शोषित एवं जरूरतमंद त...

युवा कांग्रेस द्वारा "यंग इंडिया के बोल" कार्यक्रम सीजन-3 का आयोजन किया गया

Image
 युवा कांग्रेस द्वारा "यंग इंडिया के बोल" कार्यक्रम सीजन-3 का आयोजन किया गया मध्यप्रदेश में "यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम सीजन-3 में सैकड़ों युवाओं ने हिस्सा लिया"यंग इंडिया के बोल" में जज के रूप में पीयूष बबेले जी , भूपेन्द्र गुप्ता जी , विभा पटेल जी , आनंद जाट जी , प्रदेश प्रभारी मानसिंह राठौर जी , यंग इंडिया के बोल के प्रदेश प्रभारी भूदेव शर्मा जी , सह-प्रभारी सुश्री एश्वर्या जी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया जी , मीडिया चैयरमेन विवेक त्रिपाठी जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे   यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को सबसे बड़ा मंच देंगे - भूदेव शर्मा   यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम बन रहा है देश के युवाओं की आवाज - ऐश्वर्या भोपाल - भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा  "यंग इंडिया के बोल" की शुरूआत वर्ष 2019 में हुई जिसका पहला और दूसरा सीजन हो चुका यह सीजन -3 हैं जिसमें  प्रदेश भर से आए सैकड़ों युवाओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया । मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी मानसिंह राठौर ने कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस जो राजनीति में युवाओं का सबसे बड़ा ...

महिंद्रा सभी ट्रैक्टरों के छुड़ाएगा छक्के, जाने उसके फीचर

Image
 महिंद्रा सभी ट्रैक्टरों के छुड़ाएगा छक्के, जाने उसके फीचर ये बाहुबली ट्रेक्टर छुड़ाएगा Mahindra के ट्रैक्टर्स के छक्के, अपने एडवांस हाईटेक फीचर्स और दमदार इंजन से करेगा किसानो के दिलो पर राजShareये बाहुबली ट्रेक्टर छुड़ाएगा Mahindra के ट्रैक्टर्स के छक्के, अपने एडवांस हाईटेक फीचर्स और दमदार इंजन से करेगा किसानो के दिलो पर राज, भारत की सबसे मशहूर और बेहतरीन ट्रैक्टर निर्माता कंपनी प्रीत ने किसानों के लिए एक से बढ़कर एक ट्रैक्टर बाजार में पेश किये है। जो किसानो के लिए हर प्रकार से सुविधा जनक है। इस ट्रैक्टर का नया मॉडल 2023 का लेटेस्ट मॉडल प्रीत 2549 खेती में कुशल और कई वाणिज्यिक उपयोगों के लिए सबसे खास है। यह माइलेज में शानदार है इसके खास स्पेसिफिकेशन्स और बेहतरीन फीचर्स यह ऑन रोड और ऑफ रोड दोनो ही जगहों पर बेहतर प्रदर्शन करता है.यह बाहुबली ट्रैक्टर किसान भाइयो की पहली पसंद बनेगा। Mahindra: आपको बता दे की कंपनी द्वारा इस नए वैरिएंट के इस ट्रैक्टर में प्रीत 2549 ट्रैक्टर का इंजन बेहद शक्तिशाली है। यह इंजन किसानों के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय इंजनों में से एक है। बता दे की इसमें 2 सिल...

दिल दहलाने वाला मामला सामने आया लड़की को पहली बार आया पीरियड, देखते ही ठनका भाई का माथा, दी ये दर्दनाक सजा

Image
दिल दहलाने वाला मामला सामने आया लड़की को पहली बार आया पीरियड, देखते ही ठनका भाई का माथा, दी ये दर्दनाक सजा     अज्ञानता का इससे बड़ा खौफनाक मंजर आज तक सामने नहीं आया था। एक दरिंदे भाई ने अपनी ही बहन के साथ क्रूरता की हद पारअज्ञानता का इससे बड़ा खौफनाक मंजर आज तक सामने नहीं आया था। एक दरिंदे भाई ने अपनी ही बहन के साथ क्रूरता की हद पार कर दी। 12 साल की मासूम के साथ उसके भाई द्वारा ही ये क्रूरता एक-दो दिन नहीं बल्कि चार दिन तक जारी रही। चौथे दिन उसने मासूम बहन के खून से अपने हाथ रंग लिए, उसे मौत के घाट उतार दिया। यह चौंका देने वाली घटना महाराष्ट्र के ठाणे में सामने आई है। घटना के पीछे की वजह आपको झंकझोर कर रख देगी। भाई ने की 12 वर्षीय बहन की हत्या घर को सबसे सुरक्षित जगह माना जाता है, लेकिन क्या होगा अगर यह ऐसी जगह बन जाए जहां आपको हर दिन खतरा महसूस हो? ठाणे जिले के उल्हासनगर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। 12 वर्षीय लड़की को उसके भाई ने बेरहमी से प्रताड़ित कर मार डाला। लड़की को अभी-अभी माहवारी यानी पीरियड शुरू हुए थे और उसके कपड़ों पर मासिक-धर्म के...

थाना निशातपुरा पुलिस ने धारदार हथियार के साथ शातिर चोर किया गिरफ्तार आरोपी से चोरी की मोटरसाइकिल कुल कीमती 45 हजार रूपये का मशरूका बरामद

Image
  थाना निशातपुरा पुलिस ने धारदार हथियार के साथ शातिर चोर किया गिरफ्तार आरोपी से चोरी की मोटरसाइकिल  कुल कीमती 45 हजार रूपये का मशरूका बरामद वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा चोरी, नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम व फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दिए गये दिशा निर्देशन में थाना निशातपुरा टीम द्वारा शातिर चोर से 01 मोटर साईकिल कीमती लगभग 45 हजार रूपये एवं धारदार हथियार बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई। थाना निशातपुरा क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं आरोपियों की पतारसी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी रूपेश दुबे के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। इसी तारतम्य में दिनांक 11/05/2023 को थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध व्यक्ति रतन कालोनी करोंद में मोटर साईकिल पर धारदार छूरा लिये घुम रहा है, कि तस्दीक हेतु थाने से गठित टीम रवाना हुई तथा मौके पर पहुंचकर तलाश किया और संदिग्ध व्यक्ति को चोरी की मोटर साईकिल व धारदार हथियार सहित मेहनत व लगन से घेरा बंदी कर पकडा। आरोपी से दिनांक 26/04/2023 को थाना निशातपुरा से चोरी गई मोटर साईकिल क्रमांक MP04QJ7361 अपराध क्रमांक 349...