मध्‍यप्रदेश महिला वित्‍त एवं विकास निगम की अध्‍यक्ष श्रीमती चपरा का आगमन कल

 मध्‍यप्रदेश महिला वित्‍त एवं विकास निगम की अध्‍यक्ष श्रीमती चपरा का आगमन कल

मध्‍यप्रदेश महिला वित्‍त एवं विकास निगम की अध्‍यक्ष कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्‍त श्रीमती अमिता चपरा का शनिवार 22 अप्रैल को शाम 5 बजे भोपाल से कार द्वारा जबलपुर आगमन होगा। श्रीमती चपरा यहां रविवार 23 अप्रैल को दोपहर 12 बजे जबलपुर डिविजन इंश्‍योरेंस वर्कर्स ऑर्गनाइजेशन द्वारा रेल्‍वे स्‍टेडियम के सामने स्थित होटल दत्‍त रेसीडेंसी में आयोजित वार्षिक अधिवेशन में विशिष्‍ट अतिथि के रूप में शामिल होंगी तथा सोमवार 24 अप्रैल को सुबह 9.30 बजे जबलपुर से कार द्वारा शहडोल प्रस्‍थान करेंगी।


Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां