पुलिस को मिली बड़ी सफलता , दो शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार 6 लाख 22 हजार का माल बरामद, साथ ही 4 दो पहिया वाहन प्राप्त किए

पुलिस को मिली बड़ी सफलता , दो शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार 6 लाख 22 हजार का माल बरामद, साथ ही 4 दो पहिया वाहन प्राप्त किए


 नरसिंहपुर पुलिस की सफलता, कोतवाली पुलिस द्वारा 06 चोरी के प्रकरणों का खुलासा कर दो शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार, चोरी किये गये सोने चाँदी के आभूषण, नकदी एवं 04 दो पहिया वाहन कुल 06 लाख 22 हजार का माल बरामद।


  पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर जिले में संपत्ति संबंधी अपराधियों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने हेतु अभियान चलाया जाकर समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही कर घटनाओं को पूर्णतः प्रतिबंधित किए जाने सख्त निर्देश दिये गये हैं।


 अभियान के तहत पुलिस थाना कोतवाली के अन्तर्गत दिनांक 23/04/2023 को मुखबिर के व्दारा सूचना प्राप्त हुयी कि सदर मडिया के पास एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है जो कि अपने पास में एक बैग में लैपटाप रखे हुये जो बेचने की फिराक में है। उक्त सूचना पर तत्काला कार्यवाही करते हुये थाना कोतवली पुलिस टीम द्वारा  मुखबिर के बताये स्थान दबिश दी गयी। पुलिस टीम को देखकर एक व्यक्ति अपने हाथ में बैग लेकर भागने लगा जिसे उक्त टीम के व्दारा घेराबंदी कर हिकमत अमली के पकडने में सफलता प्राप्त हुयी। उक्त संदेही से नाम पता पूछने पर अपना नाम अर्जुन उर्फ गजनी पिता गोपाल नौरिया उम्र 23 साल नि.सदर शास्त्री वार्ड, थाना कोतवाली, जिला नरसिहंपुर का होना बताया गया। संदेही से हिकमत अमली एवं सूझबूझ के साथ पूछताछ की गयी जिसके परिणाम स्वरूप उक्त संदेही व्दारा चोरी की अनेक घटनाओं को अंजाम देने स्वीकार किया गया है :-


• दिनांक 13-14/04/2023 की दरम्यानी रात्रि में अस्पताल कॉलोनी में वासनिक जी के मकान से एक लैपटाप, एक आईपेड, एक पैडेंट,एक हाथघडीं व नकदी 45000/- रूपये चोरी करना स्वीकार किया गया।

• विगत वर्ष अक्टूबर माह में अष्टांग चिकित्सालय के पास गुप्ता जी के मकान से एक सोने का हार, 02 जोडी पायल, एक चूडा, कुछ चाँदी के सिक्के और कुछ नकदी रूपये चोरी करना स्वीकार किया गया। 


• दिनांक 18/04/2023 को तिंदनी रोड से एक स्पेलेण्डर मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया गया। 

• दिनांक 20/04/2023 को शुभश्री गार्डन के सामने एक डीलक्स मो.सा. चोरी करना, उसी दिन शाम को ट्टा पुल के पास नरसिहंपुर से एक चाबी लगी हुयी एक्टिवा चोरी करना स्वीकार किया गया। 

➡️ आरोपी द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर 04 मोटर साइकल भी की गयी थी चोरी :- आरोपी द्वारा स्वीकार करते हुए दिनांक 21/04/2023 को एक सी.डी.डान गाडी जनपद मैदान के पास से डायरेक्ट करके चोरी करना बताया तथा उक्त् मोटर साइकल में से 03 मोटर साइकल अपने घर के पीछे आंगन में प्लास्टिक की तिरपाल से ढाँककर रखी होना बताया तथा एक मो.सा. ग्राम चांदनखेडा के संदीप नौरिया को बेचने के लिये देना बताया जो उक्त आरोपी अर्जुन उर्फ गजनी की निशादेही पर 03 मोटर साइकल उसके घर के पीछे आंगन से तथा एक मोटर साइकल संदीप नौरिया नि.चांदनखेडा के कब्जे से एक मोटर साइकल जब्त की गयी एवं उसे गिरफ्त में लिया गया।


➡️गिरफ्तार आरोपी द्वारा 06 चोरी की घटनाओं को दिया है अंजाम :-

 उक्त आरोपी से थाना कोतवाली नरसिंहपुर के अपराध क्रमांक 853/2022 धारा 380 भादवि, अपराध क्रमांक 262/2023 धारा 457,380 भादवि, अपराध क्रमांक 266/2023 धारा 379 भादवि, अपराध क्रमांक 267/2023 धारा 379 भादवि, अपराध क्रमांक 268/2023 धारा 379 भादवि, अपराध क्रमांक 269/2023 धारा 379 भादवि की कुल मशरूका 06 लाख 22 हजार रूपये की जप्त की गयी है।


➡️आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में इनकी रही मुख्य भूमिका :- चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में अति. पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे एवं श्रीमति राजेश्वरी कौरव एसडीओपी, नरसिंहपुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक, गौरव चाटे, उनि मनीष मरावी, उनि नीलेश बडकुर, सउनि रमेश निवारे, आरक्षक जितेन्द्र सिंह, आरक्षक प्रहलाद माधवे, आरक्षक पंकज सिंह राजपूत, आरक्षक रोहित चन्पुरिया की सराहनीय भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा उक्त सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को नगद पुरूस्कार से पुरष्कृत करने की घोषणा की गयी है।

Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां