युवा नेता मणि नागेंद्र पटेल , मोनू पटेल द्वारा आमंत्रण 28 अप्रैल को राजा हिरदेशाह नर्मदा सेतु, ग्राम केरपानी, आने की लोगों से की अपील….

     युवा नेता मणि नागेंद्र पटेल , मोनू पटेल द्वारा आमंत्रण 28 अप्रैल को राजा हिरदेशाह नर्मदा सेतु, ग्राम केरपानी, आने की लोगों से की अपील….


.... आकाश तिवारी सह संपादक महाशक्ति एजुकेशन टाइम्स 

1842 की बुंदेला क्रांति व 1857 की क्रांति के वीर शहीदों की मूर्ति अनावरण व जिला गौरव दिवस

शहीदों की चिताओं पर लगेगे हर बरस मेले।।

वतन पे मरने वालो का यही नामों निशां होगा ।।


हीरापुर के राजा "नर्मदा टाइगर" हिरदेशाह लोधी जी 1842 के बुंदेला क्रांति के अगुआ थे जिन पर अंग्रेजो ने जिंदा या मुर्दा पकड़ने पर 10000 रूपये का इनाम रखा था। इनकी 25000 सेना एवं 1883 हल्का थे इस दौरान अंग्रेजो ने इनकी सारी सम्पत्ति राजसात कर ली। यह परिवार आज भी भूमिहीन है।

       मदनपुर के गौड़ राजा डेलन शाह को अंग्रेजो ने 16 मई 1858 को ढिलवार में फांसी पर लटका दिया इसके पूर्व डेलन शाह के पुत्र लल्ला शाह नाती एवं अन्य 15 लोगो को 17 जनवरी 1858 को फांसी पर लटकाया था। डेलन शाह जी पर कुल 3000 रूपये का इनाम था।


      ढिलवार के राजगौड़ राजा नरवर शाह जिन पर 1000 रूपये का इनाम रखा गया था..

उन्हें जनवरी 1857 में गिरफ्तार किया गया था इस वीर योद्धा की मृत्यु जेल में ही हो गई थी।

    हीरापुर के दीवान गजराज सिंह जी जिन पर अंग्रेजो ने 2000 रूपये का इनाम रखा गया था..

अंग्रेजो ने उन्हें जबलपुर के चाण्डाल भाटा में 29 नबम्बर 1857 को फांसी पर लटकाया गया था। दीवान गजराज सिंह का बख्तर जिसका वजन 50 किलो, 25 किलो का तोप एवं 25 किलो का गुटन्ना आज भी नागपुर म्युजियम में सुरक्षित है।

         हीरापुर के जंगी राजा राजकुमार मेहरवान सिंह ने 1842 व 1857 में अंग्रेजो को जमकर टक्कर दी अंग्रेजो ने इन पर नरसिंहपुर व सागर में 1000-1000 रूपये एवं जबलपुर में 500 रूपये के इनाम के अलावा इन्हे जिंदा या मुर्दा पकड़ने पर 5 मौजा की जमीदारी पूरे भारत में घूमने का फ्री लाइसेंस एवं 1 तलवार व 1 बंदूक देने की घोषणा की इसके बाद भी अंग्रेज इस क्रांति बीर को कभी भी जिंदा या मुर्दा गिरफतार नहीं कर पाये।


28 अप्रैल 2023 दिन शुक्रवार को क्रांति वीर मदनपुर के गौड़ राजा डेलनशाह जी, ढिलवार के राजगौड़ राजा नरवर शाह जी, हीरापुर के दीवान गजराज सिंह जी लोधी, हीरापुर के जंगी राजा राजकुमार मेहरवान सिंह जी लोधी के मूर्ति अनावरण में केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार श्री प्रहलाद सिंह जी पटेल, कैबिनेट मंत्री श्री धरमपाल सिंह जी उत्तर प्रदेश, केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार श्री फग्गन सिंह जी कुलस्ते, श्री साक्षी महाराज सांसद उत्तर प्रदेश, श्री विपिन डेविड जी विधायक ऐटा, श्री टी राजा सिंह जी विधायक गोशामहल (तेलंगाना) एवं क्षेत्रीय सांसद एवं जिले के विधायक एवं जनप्रतिनिधियो के आतिथ्य में केरपानी किले में दिनांक 28 अप्रैल 2023 को दोप. 02 बजे से किया जा रहा है।


शहीदों को सम्मान देने आप सभी सादर आमंत्रित हैं केन्द्रीय मंत्री भतीजे नरसिंहपुर विधायक पुत्र मणिनागेन्द्र सिंह मोनू पटेल

Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां