मध्य प्रदेश के करीब 10हज़ार डॉक्टर हड़ताल पर जाने की तैयारी में..ग्वालियर
मध्य प्रदेश के करीब 10हज़ार डॉक्टर हड़ताल पर जाने की तैयारी में..ग्वालियर
13 सरकारी मेडिकल कॉलेजों की एमटीए की सामान्य सभा की बैठक में आंदोलन करने का किया गया ऐलान..डॉक्टरों ने सोमवार को JAH की ओपीडी में मरीजों के पर्चे पर मुख्यमंत्री को उनके वादे की याद दिलाई..पर्चे में लिखा है मुख्यमंत्री महोदय का 17 फरवरी को चिकित्सा महासंघ की मांगों की समय सीमा 1 माह समाप्त होने पर स्मरण वाला पत्र..सभी डॉक्टर 1 मई तक वादा स्मरण दिवस के रूप में काली पट्टी बांधकर करेंगे विरोध ..
2 मई को 2 घंटे के लिए ओपीडी बंद की जाएगी..
इसके बाद चले जाएंगे हड़ताल पर..इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं भी की जाएंगी बंद