Posts

Showing posts from April, 2023

नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे मोनू पटेल का निधन

Image
 नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे मोनू पटेल का निधन     नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल एवं केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के भतीजी की हुई हृदय गति रुकने से गई जान     भाजपा के विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे मनी नागेंद्र पटेल मोनू पटेल का आज 30 अप्रैल में निधन हो गया। सूत्रों के मुताबिक  दोपहर 1 बजे मोनू आपने कमरे में गया थे । उसके बाद समय 6 बजे तक जब उनका कमरा नहीं खुला तब परिजनों ने पतासाजी की। बताया गया कि मोनू पटेल कमरे में मृत पाए गए।

युवा नेता मणि नागेंद्र पटेल , मोनू पटेल द्वारा आमंत्रण 28 अप्रैल को राजा हिरदेशाह नर्मदा सेतु, ग्राम केरपानी, आने की लोगों से की अपील….

Image
     युवा नेता मणि नागेंद्र पटेल , मोनू पटेल द्वारा आमंत्रण 28 अप्रैल को राजा हिरदेशाह नर्मदा सेतु, ग्राम केरपानी, आने की लोगों से की अपील…. .... आकाश तिवारी सह संपादक महाशक्ति एजुकेशन टाइम्स  1842 की बुंदेला क्रांति व 1857 की क्रांति के वीर शहीदों की मूर्ति अनावरण व जिला गौरव दिवस शहीदों की चिताओं पर लगेगे हर बरस मेले।। वतन पे मरने वालो का यही नामों निशां होगा ।। हीरापुर के राजा "नर्मदा टाइगर" हिरदेशाह लोधी जी 1842 के बुंदेला क्रांति के अगुआ थे जिन पर अंग्रेजो ने जिंदा या मुर्दा पकड़ने पर 10000 रूपये का इनाम रखा था। इनकी 25000 सेना एवं 1883 हल्का थे इस दौरान अंग्रेजो ने इनकी सारी सम्पत्ति राजसात कर ली। यह परिवार आज भी भूमिहीन है।        मदनपुर के गौड़ राजा डेलन शाह को अंग्रेजो ने 16 मई 1858 को ढिलवार में फांसी पर लटका दिया इसके पूर्व डेलन शाह के पुत्र लल्ला शाह नाती एवं अन्य 15 लोगो को 17 जनवरी 1858 को फांसी पर लटकाया था। डेलन शाह जी पर कुल 3000 रूपये का इनाम था।       ढिलवार के राजगौड़ राजा नरवर शाह जिन पर 1000 रूपये का इनाम रखा ग...

मध्यप्रदेश में हो सकता है बड़ा फेरबदल अगले महीने मंत्रिमंडल फेरबदल तय आकाश तिवारी

Image
मध्यप्रदेश में हो सकता है बड़ा फेरबदल अगले महीने मंत्रिमंडल फेरबदल तय आकाश तिवारी  मप्र में अगले महीने मंत्रिमंडल फेरबदल लगभग तय माना जा रहा है। यह फरवरी में होना था, लेकिन हाईकमान की हरी झंडी नहीं मिल सकी। अब खबर आ रही है कि कर्नाटक चुनाव के तत्काल बाद पार्टी हाईकमान का पूरा फोकस मप्र सहित तीन राज्यों पर होगा। पिछले दो महीने में पार्टी हाईकमान ने मप्र के प्रभारी और सह संगठन मंत्री सहित अपने सूत्रों से मप्र की जमीनी हकीकत का मूल्यांकन कर लिया है। इस दौरान प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मप्र के दौरे पर कर लिये हैं। अब मंत्रिमंडल में फेरबदल के संकेत दे दिये गये हैं। चर्चा है कि जिन मंत्रियों को अगला चुनाव नहीं लड़ाना है उन्हें कैबिनेट से बाहर कर दिया जाएगा। बड़ी संख्या में नये चेहरों को मौका मिल सकता है। सबसे अधिक नुकसान सिंधिया समर्थकों का हो सकता है। सर्वे और रिपोर्ट के आधार पर लगभग आधा दर्जन सिंधिया समर्थक मंत्री कैबिनेट से बाहर हो सकते हैं। भाजपा में उमा भारती का विकल्प धीरेन्द्र शास्त्री! भाजपा को लंबे समय बाद बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र...

पुलिस को मिली बड़ी सफलता , दो शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार 6 लाख 22 हजार का माल बरामद, साथ ही 4 दो पहिया वाहन प्राप्त किए

Image
पुलिस को मिली बड़ी सफलता , दो शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार 6 लाख 22 हजार का माल बरामद, साथ ही 4 दो पहिया वाहन प्राप्त किए  नरसिंहपुर पुलिस की सफलता, कोतवाली पुलिस द्वारा 06 चोरी के प्रकरणों का खुलासा कर दो शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार, चोरी किये गये सोने चाँदी के आभूषण, नकदी एवं 04 दो पहिया वाहन कुल 06 लाख 22 हजार का माल बरामद।   पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर जिले में संपत्ति संबंधी अपराधियों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने हेतु अभियान चलाया जाकर समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही कर घटनाओं को पूर्णतः प्रतिबंधित किए जाने सख्त निर्देश दिये गये हैं।  अभियान के तहत पुलिस थाना कोतवाली के अन्तर्गत दिनांक 23/04/2023 को मुखबिर के व्दारा सूचना प्राप्त हुयी कि सदर मडिया के पास एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है जो कि अपने पास में एक बैग में लैपटाप रखे हुये जो बेचने की फिराक में है। उक्त सूचना पर तत्काला कार्यवाही करते हुये थाना कोतवली पुलिस टीम द्वारा  मुखबिर के बताये स्थान दबिश दी गयी। पुलिस टीम को देखकर एक व्यक्ति अपने हाथ में बैग लेकर भागने लगा जिसे ...

मध्य प्रदेश के करीब 10हज़ार डॉक्टर हड़ताल पर जाने की तैयारी में..ग्वालियर

Image
मध्य प्रदेश के करीब 10हज़ार डॉक्टर हड़ताल पर जाने की तैयारी में..ग्वालियर  13 सरकारी मेडिकल कॉलेजों की एमटीए की सामान्य सभा की बैठक में आंदोलन करने का किया गया ऐलान..डॉक्टरों ने सोमवार को JAH की ओपीडी में मरीजों के पर्चे पर मुख्यमंत्री को उनके वादे की याद दिलाई..पर्चे में लिखा है मुख्यमंत्री महोदय का 17 फरवरी को चिकित्सा महासंघ की मांगों की समय सीमा 1 माह समाप्त होने पर स्मरण वाला पत्र..सभी डॉक्टर 1 मई तक वादा स्मरण दिवस के रूप में काली पट्टी बांधकर करेंगे विरोध .. 2 मई को 2 घंटे के लिए ओपीडी बंद की जाएगी..        इसके बाद चले जाएंगे हड़ताल पर..इस दौरान  इमरजेंसी सेवाएं भी की जाएंगी बंद

अवैध शराब के विरूद्ध नरसिंहपुर पुलिस की बडी कार्यवाही, थाना ठेमी अंतर्गत 3 पेटी बियर, 17 पेटी 9 पाव अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब एवं 33 पाव देशी मसाला शराब एक मार्शल वाहन सहित जप्त, एक को आरोपी किया गया गिरफ्तार

Image
  आपरेेशन प्रहार  के तहत अवैध शराब के विरूद्ध नरसिंहपुर पुलिस की बडी कार्यवाही, थाना ठेमी अंतर्गत 3 पेटी बियर, 17 पेटी 9 पाव अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब एवं 33 पाव देशी मसाला शराब एक मार्शल वाहन सहित जप्त, एक को आरोपी किया गया गिरफ्तार उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जिला अंतर्गत अवैध शराब के कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु ’’आपरेशन प्रहार’’ चलाया जाकर असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। जिला अंतर्गत अवैध शराब की तस्करी/व्यापार में लिप्त व्यक्तियों की सूचना प्राप्त करने हेतु विभिन्न माध्यमों का उपयोग कर जानकारियां एकत्रित कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।   आपरेशन प्रहार के तहत नरसिंहपुर पुलिस की ताबडतोड कार्यवाही, थाना ठेमी अंतर्गत बडी मात्रा में पकडी गयी अवैध शराब :-  मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम डुगरिया में विश्राम पटेल के घर के सामने पोनीया रोड पर देवेन्द्र पटेल नाम का व्यक्ति मार्शल गाडी मे अवैध शराब बेचने की नीयत से रखा हुआ है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना ठेमी की पुलिस टीम द्वारा आरोपी क...

बड़ी स्वागत सरकारी नौकरी : इन 10 विभागों में निकली भर्ती, जाने कैसे करना है अप्लाई….

Image
 बड़ी स्वागत सरकारी नौकरी : इन 10 विभागों में निकली भर्ती, जाने कैसे करना है अप्लाई…. सरकारी नौकरी की तैयारी और तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका सामने आया है। ऐसा इसलिए क्योंकि 10 विभागों में 26 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके लिए 8वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। इंटरव्यू, रिटन टेस्ट फिजिकल टेस्ट और डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा। सिलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 25 हजार 500 से लेकर 1 लाख 62 हजार तक सैलरी दी जाएगी। इन विभागों में निकली वैकेंसी इनमें बीएसएफ में 247, राजस्थान सरकार में 13,184, ऑयल इंडिया में 187, संघ लोक सेवा आयोग में 146, सीआरपीएफ में 9,212, जोधपुर एम्स में 76, हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन में 35, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1,022, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में 2,859, उड़ीसा लोक सेवा आयोग में 391, पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन पदों पर नौकरी के लिए अलग-अलग योग्यता, उम्र सीमा और सैलेरी तय की गई है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने 247 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली है, जिसके तहत हेड कॉन्स्टेबल के ...

जल कुंड में स्नान करने से दुख दर्द का होता अंत.!!भगवान सूर्य मंदिर बालाजी धाम उन्नाव (दतिया) जहाँ भरे पढ़े चढ़ावे में चढ़ाए हुए घी के कुएं:

Image
    भगवान सूर्य मंदिर बालाजी धाम उन्नाव (दतिया) जहाँ भरे पढ़े चढ़ावे में चढ़ाए हुए घी के कुएं: जल कुंड में स्नान करने से दुख दर्द का होता अंत.!!     भगवान सूर्य की प्रतिमा पर जल चढाने से असाध्य रोगों से पीड़ितों को मिलती से मुक्ति और नि:संतान दंपत्तियों को मिलता संतान सुख वीर भूमि बुंदेलखंड के दर्शनीय स्थल अपने आप में अद्भुत हैं, हम बात कर रहे हैं, दतिया जिले से 17 किलोमीटर दूर उनाव के बालाजी सूर्य मंदिर की, यहां परिसर में चढ़ावे में चढ़ाए गए घी से कुँए भरे पढ़े हुए है l यह मन्दिर ऐतिहासिक होने के साथ ही प्राचीन भी है l बताया जाता है की विगत 50 वर्षों में यहाँ आनेवाले श्रधालुओं के द्वारा यहाँ इतना घी चढ़ाया जा चूका है कि यहाँ इस चढ़ावे में चढ़ाए जानेवाले घी को रखने हेतु कुओं का निर्माण करवाना पड़ा l वह भी एक या दो कुँए नहीं बल्कि पूरे नौं कुएं l इस मंदिर में शुद्ध घी चढ़ाने की परंपरा लगभग 400 साल पहले से शुरू हुई थी l यहां मकर संक्रांति, बंसत पंचमी, रंग पंचमी और डोल ग्यारस पर ही काफी मात्र में शुद्ध घी चढ़ावे में आ जाता है l हर मौके पर भक्त 10 क्विंटल से ज्‍यादा घी चढ़ाकर जाते...

सुप्रीम कोर्ट में व्हीलचेयर पर मुवक्किल को लेकर पहुंचा वकील, भड़क गए जज; CJI के पास भेजा मामला

Image
 सुप्रीम कोर्ट में व्हीलचेयर पर मुवक्किल को लेकर पहुंचा वकील, भड़क गए जज; CJI के पास भेजा मामला सुप्रीम कोर्ट Supreme Court में एक मामले की सुनवाई के दौरान वकील अपने पैरालाइज्ड मुवक्किल को व्हीलचेयर पर बिठा कर कोर्ट में पहुंच गया, जबकि कोर्ट ने याचिकाकर्ता की व्यक्तिगत तौर पर पेश होने को कहा ही नहीं था। वकील की इस हरकत पर जज काफी नाराज हो गए और कड़ी आपत्ति जताई। ये है पूरा मामला- दरअसल यह मामला एक बीमा (Insurance) कंपनी के मुआवजे से जुड़ा था। कोर्ट ने नवंबर 2019 में नोटिस जारी करते हुए बढ़ा मुआवजा देने पर रोक लगा दी थी। 5 अप्रैल को जब इस मामले की सुनवाई शुरू हुई तो याचिकाकर्ता के वकील ने बताया कि उनके मुवक्किल यानी याचिकाकर्ता खुद कोर्ट में मौजूद हैं। वकील की इस दलील पर बेंच नाराज हो गए और बेंच को लगा कि वकील ने जानबूझकर सहानुभूति हासिल करने के लिए याचिकाकर्ता को व्हील चेयर पर कोर्ट ले आए। कोर्ट ने कहा- न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी Justice Dinesh Maheshwari और न्यायमूर्ति पीवी संजय कुमार Justice PV Sanjay Kumar की बेंच ने मामले पर सुनवाई करते हुए कहा कि ‘याचिकाकर्ता के वकील कह रहे ह...

मध्‍यप्रदेश महिला वित्‍त एवं विकास निगम की अध्‍यक्ष श्रीमती चपरा का आगमन कल

Image
 मध्‍यप्रदेश महिला वित्‍त एवं विकास निगम की अध्‍यक्ष श्रीमती चपरा का आगमन कल मध्‍यप्रदेश महिला वित्‍त एवं विकास निगम की अध्‍यक्ष कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्‍त श्रीमती अमिता चपरा का शनिवार 22 अप्रैल को शाम 5 बजे भोपाल से कार द्वारा जबलपुर आगमन होगा। श्रीमती चपरा यहां रविवार 23 अप्रैल को दोपहर 12 बजे जबलपुर डिविजन इंश्‍योरेंस वर्कर्स ऑर्गनाइजेशन द्वारा रेल्‍वे स्‍टेडियम के सामने स्थित होटल दत्‍त रेसीडेंसी में आयोजित वार्षिक अधिवेशन में विशिष्‍ट अतिथि के रूप में शामिल होंगी तथा सोमवार 24 अप्रैल को सुबह 9.30 बजे जबलपुर से कार द्वारा शहडोल प्रस्‍थान करेंगी।

बालाघाट पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो महिला नक्सलियों को मार गिराया

Image
 बालाघाट पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो महिला नक्सलियों को मार गिराया बालाघाट। दशकों से जिला नक्सली समस्या से जूझ रहा है, जिसमें बालाघाट पुलिस को जहां बीते वर्ष 6 कुख्यात नक्सलियों को मार गिराने में सफलता मिली। वहीं एक बार फिर बालाघाट पुलिस ने दलम में एरिया कमांडर और गार्ड रही दो बड़ी महिला नक्सलियों को मार गिराया है। दोनो ही महिला नक्सलियों पर 14-14 लाख रूपये का ईनाम घोषित था। बालाघाट पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। बताया जाता है कि गढ़ी थाना के अंतर्गत कदला में मुठभेड़ में पुलिस को यह सफलता मिली है। _____________

कांग्रेसियों पर चला वाटर कैनन कलेक्ट्रेट मे घुसने का कर रहे थे प्रयास बिजली समस्या को लेकर हुआ उग्र प्रदर्शन

Image
    कांग्रेसियों पर चला वाटर कैनन कलेक्ट्रेट मे घुसने का कर रहे थे प्रयास बिजली समस्या को लेकर हुआ उग्र प्रदर्शन  व्याप्त बिजली समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट घेरने पहुंचे कांग्रेसियों को रोकने के लिये कल प्रशासन को घंटों जद्दोजहद करनी पड़ी। दरअसल प्रदर्शनकारी परिसर मे प्रवेश करने पर आमदा थे। काफी देर तक उन्हे रोकने की कोशिश तथा समझाईश के बावजूद जब कांग्रेसी नहीं माने तो पुलिस को वाटर केनन का इस्तेमाल करना पड़ा। पानी की तेज बौछारों से कार्यकर्ता तितर-बितर हो गये, तब जा कर स्थिति पर नियंत्रण हो सका। गौरतलब है कि बिजली की भीषण समस्या, ट्रांसफार्मर न बदले जाने, भ्रष्टाचार और मंहगाई आदि मुद्दों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा अध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व मे इस प्रदर्शन का आयोजन किया गया था। जिसमे शामिल होने पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश संगठन प्रभारी संजय कपूर, संगठन प्रभारी जगदीश सैनी, पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल मार्को सहित बड़ी संख्या मे जिले भर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे। •भाजपा के कुशासन से त्रस्त जनता:कपूर इससे पूर्व स्थानीय सामुद...