सागर जिले की छात्राओं ने किया डमरू घाटी का शेक्षणिक भ्रमण

 सागर जिले की छात्राओं ने किया डमरू घाटी का शेक्षणिक भ्रमण


गाडरवारा। गत दिवस पड़ोसी सागर जिले के केसली कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास की 170 छात्राओ ने शेक्षणिक भ्रमण के तहत शिवधाम डमरू घाटी का भ्रमण किया। लगभग 3 बसों में सवार होकर वार्डन श्रीमती सुनीता राजपूत एवं सहायक वार्डन रश्मि कोरी के साथ  दोपहर डमरू घाटी पहुंची छात्राओं ने पूरे परिसर का भ्रमण कर डमरू घाटी के सौंदर्य को देखा । इस दौरान उन्हें डमरू घाटी मंदिर समिति के कर्मचारियो ने डमरू घाटी से जुड़ी जानकारियां दी एवं बताया कि यहां प्रतिवर्ष शिवरात्रि पर मेला भरता है। इस अक्सर पर वार्डन सुनीता राजपूत ने बताया कि डमरू घाटी की लोकप्रियता हमारे सागर जिले में भी है।


इसी लोकप्रियता के चलते ही हम लोग छात्राओं को लेकर भ्रमण पर आए है। छात्रावास की छात्राओं सिद्धि उपाध्याय एवं खुशबू अहिरवार ने बताया कि शेक्षणिक भ्रमण में हमें डमरू घाटी के निर्माण से जुड़ी रोचक जानकारी दी गई। शेक्षणिक भ्रमण में अतिथि शिक्षक दीपिका ठाकुर, कविता राजपूत, पूजा ठाकुर, रुबीना खान, प्रियंका दांगी , शिवानी खटीक आदि शामिल रहे

Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां