हरसिद्धि देवी धाम में नवरात्रि के नो दिन लगता है श्रद्धालुओं का मेला
हरसिद्धि देवी धाम में नवरात्रि के नो दिन लगता है श्रद्धालुओं का मेला
बैरसिया।। राजधानी भोपाल के तरावली कला गांव में हरसिद्धि माता का अद्भुत स्थान हैं। बताया जाता है कि हरसिद्धि माता के दरबार में जो भी अर्जी लगाता है वो जरूर पूरी हो जाती है। वैसे तो इस प्राचीन मंदिर में भक्त सालभर दर्शन करने पहुंचते हैं। लेकिन नवरात्रि के नो दिन वेहद खास होते हैं।इन नो दिनों में माता के दर्शन करने बड़ी संख्या में भक्त दूर दराज इलाकों से आते हैं। भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और मंदिर परिसर में साफ़ सफाई व श्रद्धालुओं के लिए शीतल जल जेसी व्यवस्थाओं के लिए इन नो दिनों तक अलग अलग संगठनों को सेवा करने का मौका दिया जाता है। और सेवा धारी संगठन के लोग माता के मंदिर में दिनभर व्यवस्थाओं में जुटकर अपनी सेवा देते हैं।इसी क्रम में नवरात्रि के तीसरे दिन क्षत्रिय दांगी समाज सेवा संगठन, विद्यार्थी परिषद और सचिव संगठन को सेवा करने का मौका मिला इस दौरान बड़ी संख्या में संगठन के लोगों ने मां हरसिद्धि देवी धाम में अपनी सेवाएं दी। तरावली स्थित मां हरसिद्धि के प्रति लोगों की अगाध श्रद्धा है। और नवरात्रि के नो दिनों तक श्रद्धालु प्रतिदिन बड़ी संख्या में मां के दर्शन करने मंदिर पहुंचते हैं।