आज प्रभार के जिले नर्मदापुरम के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र पिपरिया में आयोजित जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन
आज प्रभार के जिले नर्मदापुरम के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र पिपरिया में आयोजित जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए माननीय विधायक संजय शर्मा जी जहाँ उन्होंने उपस्थित सभी ब्लॉक, मंडलम, सेक्टर एवं विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट की व दिनांक 05 अप्रैल 2023 को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री कमलनाथ जी के आगमन सम्बन्धी चर्चा की।
उक्त अवसर पर माननीय विधायक संजय शर्मा जी, नर्मदापुरम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, पूर्व विधायक अर्जुन पलिया, पूर्व विधायक सुरेश राय , श्रीमति सविता दीवान, सतपाल पलिया जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सतेंद्र फौजदार समेत समस्त वरिष्ठ कांग्रेस जनों, ब्लाक, मंडलम, सेक्टर व विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।