उपसंचालक एवं जिला शिक्षा अधिकारी ने किया बीटीआई एवं आदर्श स्कूल का निरीक्षण

 उपसंचालक एवं जिला शिक्षा अधिकारी ने किया बीटीआई एवं आदर्श स्कूल का निरीक्षण

 

गाडरवारा। गत दिवस लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल से उपसंचालक जे पी सिन्हा ने क्षेत्रीय दौरे के तहत  जिला शिक्षा अधिकारी एच पी कुर्मी के साथ स्थानीय शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं बीटीआई स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आदर्श स्कूल में ओशो रजनीश के अध्ययन कक्ष को देखा एवं शिक्षको से शेक्षणिक गतिविधियो की जानकारी ली। उन्होंने  बीटीआई स्कूल में रसायन शास्त्र के उच्च माध्यमिक शिक्षक के के राजौरिया द्वारा सुसज्जित रसायन प्रयोगशाला का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्हें शिक्षक के के राजौरिया ने परावर्तन के नियम, वेग संवेग संरक्षण नियम, दोलन की गति, दर्पण प्रतिबिंब, आर्गेनिक रसायन के कार्बनिक रसायनों के नाम व सूत्र सहित रसायन की अनेक कठिन अवधारणों को सरलीकृत रूप से समझाने की दृष्टि से उनके द्वारा उपयोग किए जा रहे टीएलएम की जानकारी दी।


इस अवसर पर श्री राजौरिया ने उनके द्वारा बीटीआई स्कूल की दीवारों पर एवं बड़े हॉल में बनाई  गई आकर्षक पेटिंग को भी दिखाया। निरीक्षण के दौरान श्री सिन्हा एवं   श्री कुर्मी ने बीटीआई स्कूल में प्राचार्य जयमोहन शर्मा के मार्गदर्शन में  श्री राजौरिया द्वारा प्रयोगशाला में किए गए नवाचारों को छात्र उपयोगी बताते हुए सराहना की।  उन्होंने कहा की विज्ञान एवं रसायन जैसे कठिन विषयो का ज्ञान छात्र छात्राओं को सरल टीएलएम का उपयोग करके ही दिया जा सकता है। इस अवसर पर  प्राचार्य जयमोहन शर्मा, देवेश वैद्य, वीरेंद्र चौरसिया,सुशील शर्मा, राजेश गुप्ता, अर्पणा ब्राउन, प्रीति चौधरी, सुलेखा पुरी, सविता ठाकुर, अनुज जैन, सत्यप्रकाश ढिमोले, रोहित वाल्मीक आदि  उपस्थित रहे।



Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां