शा.स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बैरसिया की जनभागीदारी समिति की बैठक संपन्न


शा.स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बैरसिया की जनभागीदारी समिति की बैठक संपन्न 


बेरसिया वर्षों से लम्बित महत्वपूर्ण विषय जिसकी महाविद्यालय के छात्र छात्राएँ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  के द्वारा वर्षों से माँग करते आए हैं उनका प्रस्ताव रख अनुमोदित किए बैठक में अनेक एतिहासिक निर्णय जैसे स्नातकोत्तर डिग्री M.Sc. (Chem) , M.A. को स्ववित्तिय मद से अगले सत्र से प्रारंभ करने के लिए प्रस्ताव रख कर सर्व सम्मति से अनुमोदित किया जिसका लाभ बैरसिया के अनेक छात्र छात्राओं को अगले वर्ष से मिल सके साथ ही अगले सत्र के लिए विद्यार्थियों के लिए सर्टिफिकेट कोर्स टेली सेमिनार स्किल डेवलपमेंट से सम्बंधित ट्रेनिंग लाइब्रेरी में नवीन पुस्तकों के क्रय जैसे अनेक लम्बित व आवश्यक प्रस्ताव प्रथम बैठक में ही अनुमोदित हुए।


बैठक में विशेष रूप से जनभागीदारी के अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी एवं सदस्यों में रानी धाकड़ त्रिभुवन सिंह राठौर भगवत सिंह जादौन सुनील जाटव बलवीर सिंह दांगी हिमांशु साहू यतीश शर्मा सौरव बघेल कमलेश कुशवाह  व महाविद्यालय के प्राचार्य  एवं प्राध्यापक मौजूद रहे

Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां