आगामी राम उत्सव कार्यक्रम को लेकर सागर जिले के बंडा प्रखंड में बैठक संपन्न

 आगामी राम उत्सव कार्यक्रम को लेकर सागर जिले के बंडा प्रखंड में बैठक संपन्न एवं दिव्य योगिक अयोध्या महादेव यात्रा देवास से अयोध्या  9 मार्च से प्रारंभ यात्रा कल सागर जिले के बंडा प्रखंड में पहुंची जहां जिला संगठन मंत्री अनुज परिहार विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया


योग गुरु राजेश बैरागी दौड़ते हुए यात्रा कर रहे हैं 1 दिन में 45 से 50 किलोमीटर दौड़ते हैं साथ में,संजय वर्मा जी,अभिषेक जैन ,प्रदीप बैरागी  ,पवन बैरागी बीएस मुछाल,हरिओम शर्मा जी,मिथुन गुर्जर यह सभी बंधु साथ में चल रहे हैं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की आगामी कार्य योजना हेतु बंडा प्रखंड बैठक संपन्न

Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां