पंचायत राज संस्थाओं के सरपंच सचिव रोजगार सहायक के निम्नलिखित मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे
पंचायत राज संस्थाओं के सरपंच सचिव रोजगार सहायक के निम्नलिखित मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे
छिंदवाडा न्यूज
पंचायतीराज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 में प्रदत्त पंचायतों को अधिकारों को पुनः वापिस किया जाये
प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना में हितग्राहियों की राशि पंचायतों के एकल खाते में दी जाये एवं प्रधानमंत्री आवास शहरी से ग्रामीण हितग्राहियों की राशि बढ़ाया जाये एवं हितग्राहियों कोअतिआवश्यकता को मध्यनजर रखते हुये ग्राम पंचायत को 10 से 15 हितग्राहियो का चयन करने कीअधिकार दिया मनरेगा में मजदूरी भुगतान एवं सामग्री भुगतान का अधिकार पहले जैसा ग्राम पंचायत की प्रदान किया जाये एवं ऑन लाईन नजदूरों की मजदूरी मोबाईल एप बंद किया जाये मोबाईल एप एन०एन०एस बंद किया जाये एवं मजदूरों की मजदूरी को बढ़ाया जाएं। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हो रहे कार्यों की समुचित जानकारी ग्राम पंचायत को दी जाएँ एवं जिस ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन की स्वीकृत राशि 25 लाख रूपये से कम है उस पंचायत को कार्य निर्माण एजेंसी का कार्य सोपा जाएं सचिव एवं रोजगार सहायकों का वेतन एक निर्धारित समय में ही किया जाएं
शासन से मिलने वाली राशि बढ़ाया जाऐ एवं इस राशि में टाईट अनटाईट की सीमा को हटा कर ग्राम पंचायत को एक लाख रुपये तक की राशि स्वविवेक निधि प्रतिवर्ष ग्राम पंचायतों को प्रदान की जाए ।