इंदौर जिले की महू थाना अंतर्गत बड़गोंदा गांव एवं जबलपुर जिले के शाहपुरा थाना अंतर्गत ग्राम नटवारा के आदिवासी पीड़ित परिवारों को न्याय प्रदान करने हेतु मध्यप्रदेश अजाक्स व सामाजिक संगठनों ने महामहिम राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

  इंदौर जिले की महू थाना अंतर्गत बड़गोंदा गांव एवं जबलपुर जिले के शाहपुरा थाना अंतर्गत ग्राम नटवारा के आदिवासी पीड़ित परिवारों को न्याय प्रदान करने हेतु मध्यप्रदेश अजाक्स व सामाजिक संगठनों ने महामहिम राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन


 जिला नरसिंहपुर:- मध्य प्रदेश अजाक्स के जिलाध्यक्ष जे एस धुर्वे ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ अजाक्स ने इंदौर जिले के महू के बड़ौदा अंतर्गत दबंगों द्वारा आदिवासी युवती के साथ सामूहिक बलात्कार के पश्चात करंट लगाकर हत्या कर दी गई जिसके विरोध स्वरूप स्थानीय सामाजिक संगठनों के द्वारा वृहद आंदोलन करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार किए जाने और उचित कार्रवाई के लिए आंदोलन करने पर पुलिस द्वारा फायरिंग की गई जिसमें आदिवासी युवक भेरूलाल की गोली लगने से मृत्यु हो जाती है एवं पुलिस प्रशासन  के द्वारा प्रकरण को रफा-दफा करने के उद्देश्य से मृतक के माता-पिता के ऊपर ही प्रकरण दर्ज कर दिया गया।जिसका मध्य प्रदेश अजाक्स एवं जिले के विभिन्न सामाजिक संगठन आरोपियों को एवं पुलिस प्रशासन की गैर जिम्मेदाराना कार्रवाई पर ठोस कार्रवाई करते हुए कर्मियों पर प्रकरण दर्ज किया जाने की मांग की है। 

संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग पर आए दिन अत्याचार हत्या बलात्कार मारपीट की घटना दबंगों द्वारा आम बात हो गई है। इन घटनाओं को लेकर जिला कलेक्टर नरसिंहपुर के माध्यम से, राष्ट्रपति, राज्यपाल, के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मांग की गई की मृतक परिवार के सदस्यों को एक-एक करोड़ रुपए की सहायता राशि सदस्यों को शासकीय नौकरी,पीड़ित परिवार पर  दर्ज किए गए झूठे मुकदमे को वापस लेने। पुलिस व गृह मंत्रालय को एससी एसटी वर्ग के पीड़ित परिवारों के साथ सहानुभूति पूर्वक व्यवहार एवं आरोपियों को फांसी की सजा हेतु विशेष न्यायालय में प्रकरण की शीघ्र सुनवाई एवं उचित न्याय की मांग की गई। उक्त ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से गोंड समाज महासभा, कोयतोड़ गोंडवाना महासभा,भीम आर्मी एकता मिशन, मेहरा(झारिया) सामाजिक संगठन, गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन, मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद, आदिवासी समाज उत्थान समिति एवं जिले के अन्य सामाजिक संगठन के प्रमुख व पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां