सुसनेर: सांसद राहुल गांधी की सांसद सदस्यता समाप्त करने सकल पंच राठौर समाज ने सौपा ज्ञापन

सुसनेर: सांसद राहुल गांधी की सांसद सदस्यता समाप्त करने सकल पंच राठौर समाज ने सौपा ज्ञापन 



सुसनेर सकल पंच राठौर समाज के युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष गिरजाशंकर राठौर के नेतृत्व में शुक्रवार को मनकामनेश्वर महादेव मंदिर से वाहन रैली निकाल सांसद राहुल गांधी की सांसद सदस्यता समाप्त करने तहसीलदार विजय सेनानी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि विगत दिनों कर्नाटक की एक सभा मे कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी के द्वारा मोदी राठौर समाज के खिलाफ भ्र्ष्टाचार को लेकर पूरे समाज को बताया गया था जिसमे न्यायालय द्वारा राहुल गांधी पर दोष सिद्ध कर 2 वर्ष का कारावास व पन्द्राह से अर्थदण्ड से दण्डित किया गया था। ज्ञापन के दौरान बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां