राम जी के जयकारो के साथ निकली शौभायात्रा,झूमे श्रद्धालु, विधायक भी हुआ शामिल

श्री राम जी के जयकारो के साथ निकली शौभायात्रा,झूमे श्रद्धालु, विधायक भी हुआ शामिल बडवाह.... राम नवमी के अवसर पर राम जी के जयकारो से नगर गुंजायमान हो गया| शाम 6 बजे निकली यात्रा में चार अश्व पर झंडा लेकर बैठे भक्त शोभायात्रा का प्रतिनिधित्तव कर रहे थे।वही एक अश्व भजनों पर नाचते चल रहा था|।शोभायात्रा में चलित हवन आकर्षण का केंद्र था।इस हवन कुंड के माध्यम से गूगल प्रज्ज्वलित किया जा रहा था,जिससे नगर का वातावरण गूगल की सुगंध से महक उठा। राम जी की चलित झाकी के दर्शको ने जगह-जगह दर्शन किए। गुरुवार दोपहर मे श्री राम जन्मोत्सव समिति के तत्वाधान में नागेश्वर मन्दिर स्थित गायत्री शक्ति पीठ पर राम जी की प्रतिमा पर पूजन-अर्चना कर महाआरती की गई।इसके बाद प्रसाद वितरित किया। शाम 6.30 बजे फूलो से सुसज्जित डोले में राम जी प्रतिमा को विराजित कर पूजा की गई। इस अवसर पर विधायक सचिन बिरला,करणी सेना प्रदेशध्यक्ष सहेन्द्र सिँह रिंकू, कांग्रेस नेता त्रिलोक राठौर सहित सैकड़ो भक्तो ने पूजन अर्चन किया।इसके बाद शौभायात्रा प्रारम्भ हुई।यात्रा में बग्गी पर विराजित गोपाल मंदिर के महंत हनुमानदास जी महाराज भक्तो को...