Posts

Showing posts from March, 2023

राम जी के जयकारो के साथ निकली शौभायात्रा,झूमे श्रद्धालु, विधायक भी हुआ शामिल

Image
 श्री राम जी के जयकारो के साथ निकली शौभायात्रा,झूमे श्रद्धालु, विधायक भी हुआ शामिल बडवाह.... राम नवमी के अवसर पर राम जी के जयकारो से नगर गुंजायमान हो गया| शाम 6 बजे निकली यात्रा में चार अश्व पर झंडा लेकर बैठे भक्त शोभायात्रा का प्रतिनिधित्तव कर रहे थे।वही एक अश्व भजनों पर नाचते चल रहा था|।शोभायात्रा में चलित हवन आकर्षण का केंद्र था।इस हवन कुंड के माध्यम से गूगल प्रज्ज्वलित किया जा रहा था,जिससे नगर का वातावरण गूगल की सुगंध से महक उठा। राम जी की चलित झाकी के दर्शको ने जगह-जगह दर्शन किए। गुरुवार दोपहर मे श्री राम जन्मोत्सव समिति के तत्वाधान में नागेश्वर मन्दिर स्थित गायत्री शक्ति पीठ पर राम जी की प्रतिमा पर पूजन-अर्चना कर महाआरती की गई।इसके बाद प्रसाद वितरित किया। शाम 6.30 बजे फूलो से सुसज्जित डोले में राम जी प्रतिमा को विराजित कर पूजा की गई। इस अवसर पर विधायक सचिन बिरला,करणी सेना प्रदेशध्यक्ष सहेन्द्र सिँह रिंकू, कांग्रेस नेता त्रिलोक राठौर सहित सैकड़ो भक्तो ने पूजन अर्चन किया।इसके बाद शौभायात्रा प्रारम्भ हुई।यात्रा में बग्गी पर विराजित गोपाल मंदिर के महंत हनुमानदास जी महाराज भक्तो को...

इंदौर जिले की महू थाना अंतर्गत बड़गोंदा गांव एवं जबलपुर जिले के शाहपुरा थाना अंतर्गत ग्राम नटवारा के आदिवासी पीड़ित परिवारों को न्याय प्रदान करने हेतु मध्यप्रदेश अजाक्स व सामाजिक संगठनों ने महामहिम राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

Image
  इंदौर जिले की महू थाना अंतर्गत बड़गोंदा गांव एवं जबलपुर जिले के शाहपुरा थाना अंतर्गत ग्राम नटवारा के आदिवासी पीड़ित परिवारों को न्याय प्रदान करने हेतु मध्यप्रदेश अजाक्स व सामाजिक संगठनों ने महामहिम राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन  जिला नरसिंहपुर:- मध्य प्रदेश अजाक्स के जिलाध्यक्ष जे एस धुर्वे ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ अजाक्स ने इंदौर जिले के महू के बड़ौदा अंतर्गत दबंगों द्वारा आदिवासी युवती के साथ सामूहिक बलात्कार के पश्चात करंट लगाकर हत्या कर दी गई जिसके विरोध स्वरूप स्थानीय सामाजिक संगठनों के द्वारा वृहद आंदोलन करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार किए जाने और उचित कार्रवाई के लिए आंदोलन करने पर पुलिस द्वारा फायरिंग की गई जिसमें आदिवासी युवक भेरूलाल की गोली लगने से मृत्यु हो जाती है एवं पुलिस प्रशासन  के द्वारा प्रकरण को रफा-दफा करने के उद्देश्य से मृतक के माता-पिता के ऊपर ही प्रकरण दर्ज कर दिया गया।जिसका मध्य प्रदेश अजाक्स एवं जिले के विभिन्न सामाजिक संगठन आरोपियों को एवं पुलिस प्रशासन की गैर जिम्मेदाराना कार्रवाई पर ठोस...

मप्र की भाजपा सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर निकाली रैली

Image
मप्र की भाजपा सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर निकाली रैली नरसिंहपुर- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की चौथी पारी के तीन साल पूरे होने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा नरसिंहपुर नगर मंडल की रैली भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार के निर्देशन ने युवा मोर्चा के जिला प्रभारी विनीत नेमा के संयोजन में,भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रियांक जैन के मार्गदर्शन में, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष शिवम श्रीवास्तव के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गो से होते हुए भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई,बाइक रैली को संबोधित करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं युवा मोर्चा के जिला प्रभारी विनीत नेमा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जो कहती है वो करती है, गरीब कल्याण की योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम भाजपा सरकार ने किया है, भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रियांक जैन ने कहा कि मप्र की भाजपा सरकार चहुमुखी विकास कर रही है,और हर वर्ग के लिए विभिन्न विकास योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है, नगर अध्यक्ष शिवम श्रीवास्तव ने कहा कि युवाओ के लिए शिवराज सिंह जी की सरकार हर मोर्च...

MP में 5000 वर्गफीट तक बने मकानों की बिल्डिंग परमिशन की होगी जाँच, 1 अप्रेल से चलेगा अभियान

Image
 MP में 5000 वर्गफीट तक बने मकानों की बिल्डिंग परमिशन की होगी जाँच, 1 अप्रेल से चलेगा अभियान प्रदेश में बगैर बिल्डिंग परमिशन बनने वाले मकानों की जांच सभी नगरीय निकायों में कई जाएगी। इसके लिए 1 अप्रेल से विशेष अभियान चलाकर जांच और कार्यवाही करने के निर्देश प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास नीरज मंडलोई ने नगर निगम आयुक्तों और नगर पालिका, नगर परिषद के सीएमओ को दिए हैं। खास तौर पर 5000 वर्गफीट से अधिक एरिया में बने मकानों की बिल्डिंग परमिशन की जांच की जाएगी। प्रमुख सचिव मंडलोई ने सभी नगरीय निकायों को निर्देशित किया है कि अवैध निर्माण गतिविधियों पर विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि कार्ययोजना बनाकर एक अप्रैल से अभियान प्रारंभ करें।  मंडलोई ने कहा है कि शहरी क्षेत्रों के फैलाव और नये क्षेत्रों को जोड़े जाने से भवन निर्माण गतिविधियों में अत्यधिक वृद्धि हुई है। शहरी क्षेत्रों में जनसंख्या वृद्धि के कारण भी नये आवासों की संख्या में वृद्धि हो रही है। यह संज्ञान में आ रहा है कि भवन निर्माण कार्यों में से कई कार्य बिना अनुमति अथवा अनुमति के विरूद्ध अतिरिक्...

आज प्रभार के जिले नर्मदापुरम के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र पिपरिया में आयोजित जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन

Image
 आज प्रभार के जिले नर्मदापुरम के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र पिपरिया में आयोजित जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए माननीय विधायक  संजय शर्मा जी जहाँ उन्होंने उपस्थित सभी ब्लॉक, मंडलम, सेक्टर एवं विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट की व दिनांक 05 अप्रैल 2023 को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री कमलनाथ जी के आगमन सम्बन्धी चर्चा की। उक्त अवसर पर माननीय विधायक  संजय शर्मा जी, नर्मदापुरम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, पूर्व विधायक  अर्जुन पलिया, पूर्व विधायक  सुरेश राय , श्रीमति सविता दीवान,  सतपाल पलिया  जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष  सतेंद्र फौजदार समेत समस्त वरिष्ठ कांग्रेस जनों, ब्लाक, मंडलम, सेक्टर व विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।

आगामी राम उत्सव कार्यक्रम को लेकर सागर जिले के बंडा प्रखंड में बैठक संपन्न

Image
 आगामी राम उत्सव कार्यक्रम को लेकर सागर जिले के बंडा प्रखंड में बैठक संपन्न एवं दिव्य योगिक अयोध्या महादेव यात्रा देवास से अयोध्या  9 मार्च से प्रारंभ यात्रा कल सागर जिले के बंडा प्रखंड में पहुंची जहां जिला संगठन मंत्री अनुज परिहार विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया योग गुरु राजेश बैरागी दौड़ते हुए यात्रा कर रहे हैं 1 दिन में 45 से 50 किलोमीटर दौड़ते हैं साथ में,संजय वर्मा जी,अभिषेक जैन ,प्रदीप बैरागी  ,पवन बैरागी बीएस मुछाल,हरिओम शर्मा जी,मिथुन गुर्जर यह सभी बंधु साथ में चल रहे हैं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की आगामी कार्य योजना हेतु बंडा प्रखंड बैठक संपन्न

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन की बैठक में निर्विरोध जिलाध्यक्ष बनाए गए प्रभात उदेनिया

Image
 अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन की बैठक में निर्विरोध  जिलाध्यक्ष बनाए गए  प्रभात उदेनिया आज अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन नरसिंहपुर कार्यालय मे बैठक का आयोजन किया गया जिसमे प्रदेश अध्यक्ष  अशोक सिंह राय जी एवम छिंदवाड़ा जिला अध्यक्ष प्रदेश प्रतिनिधि सुनील निबालंकर  के आदेशानुसार  नरसिंहपुर महिला जिला अध्यक्ष एवम प्रदेश अध्यक्ष प्रतिनिधि  श्रीमती श्रद्धा श्रीवास्तव ने अध्यक्ष के रिक्त पद हेतु  चर्चा की ओर सभी पदाधिकारियों के मत अनुसार   अध्यक्ष पद हेतु चुनाव हुआ जिसमे निर्विरोध  प्रभात उदेनिया जी का चयन  संभाग पदाधिकारियो की उपस्थित मे किया गया। साथ ही स्टॉप कैंसर मिशन एनजीओ काउंसलर श्रीमती राजमती बैस द्वारा कैंसर जैसी घातक बीमारी के विषय पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया और सभी को इस घातक बीमारी से अवगत कराया।  जिसमे  जबलपुर संभाग मंत्री  ड़ॉ रज्जन सिंह लोधी एवम सभी जिला के ब्लॉक के पदाधिकारी  उपस्थित रहें   प्रमुख सचिव आनंद नारायण श्रीवास्तव, महासचिव राजेश नामदेव,  वरिष्ट उपाध...

हरसिद्धि देवी धाम में नवरात्रि के नो दिन लगता है श्रद्धालुओं का मेला

Image
हरसिद्धि देवी धाम में नवरात्रि के नो दिन लगता है श्रद्धालुओं का मेला बैरसिया।।  राजधानी भोपाल  के तरावली कला गांव में हरसिद्धि  माता का अद्भुत स्थान हैं। बताया जाता है कि हरसिद्धि माता के दरबार में जो भी अर्जी लगाता है वो जरूर पूरी हो जाती है। वैसे तो इस प्राचीन मंदिर में भक्त सालभर दर्शन करने पहुंचते हैं। लेकिन नवरात्रि के नो दिन वेहद खास होते हैं।इन नो दिनों में माता के दर्शन करने बड़ी संख्या में भक्त दूर दराज इलाकों से आते हैं। भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और मंदिर परिसर में साफ़ सफाई व श्रद्धालुओं के लिए शीतल जल जेसी व्यवस्थाओं के लिए इन नो दिनों तक अलग अलग संगठनों को सेवा करने का मौका दिया जाता है। और सेवा धारी संगठन के लोग माता के मंदिर में दिनभर व्यवस्थाओं में जुटकर अपनी सेवा देते हैं।इसी क्रम में नवरात्रि के तीसरे दिन क्षत्रिय दांगी समाज सेवा संगठन, विद्यार्थी परिषद और सचिव संगठन को सेवा करने का मौका मिला इस दौरान बड़ी संख्या में संगठन के लोगों ने मां हरसिद्धि देवी धाम में अपनी सेवाएं दी। तरावली स्थित मां हरसिद्धि के प्रति लोगों की अगाध श्रद्धा है। और नवर...

कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा बैरसिया विधानसभा में निकली लगभग 2 किलोमीटर पैदल यात्रा चले कांग्रेस कार्यकर्ता

Image
कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा बैरसिया विधानसभा में निकली  लगभग 2 किलोमीटर पैदल यात्रा चले कांग्रेस कार्यकर्ता बैरसिया।। भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर चलाई जा रही कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा शुक्रवार को बैरसिया विधानसभा के ग्राम गुनगा मैं निकाली गई बैरसिया विधानसभा के ग्राम गुनगा में काँग्रेस पार्टी का "हाथ से हाथ जोड़ो" कार्यक्रम वरिष्ठ नेता जय नारायण राजपूत युवा नेता विधू लोधी भागवत लोधी द्वारा आयोजित किया गया इसमें मुख्यरूप से प्रदेश महासचिव अवनीश भार्गव जिला अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव सह प्रभारी सुरेंद्र चौबे मनोज कपूर जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर एवं ब्लाक अध्यक्ष मदन सिंह ठाकुर प्रकाश जाट व मंडलम सेक्टर कार्यकर्तागण उपस्थित रहें कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नेता लगभग 2 किलोमीटर पदयात्रा कर हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम का संदेश आमजन को देते दिखाई दिए

शा.स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बैरसिया की जनभागीदारी समिति की बैठक संपन्न

Image
शा.स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बैरसिया की जनभागीदारी समिति की बैठक संपन्न  बेरसिया वर्षों से लम्बित महत्वपूर्ण विषय जिसकी महाविद्यालय के छात्र छात्राएँ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  के द्वारा वर्षों से माँग करते आए हैं उनका प्रस्ताव रख अनुमोदित किए बैठक में अनेक एतिहासिक निर्णय जैसे स्नातकोत्तर डिग्री M.Sc. (Chem) , M.A. को स्ववित्तिय मद से अगले सत्र से प्रारंभ करने के लिए प्रस्ताव रख कर सर्व सम्मति से अनुमोदित किया जिसका लाभ बैरसिया के अनेक छात्र छात्राओं को अगले वर्ष से मिल सके साथ ही अगले सत्र के लिए विद्यार्थियों के लिए सर्टिफिकेट कोर्स टेली सेमिनार स्किल डेवलपमेंट से सम्बंधित ट्रेनिंग लाइब्रेरी में नवीन पुस्तकों के क्रय जैसे अनेक लम्बित व आवश्यक प्रस्ताव प्रथम बैठक में ही अनुमोदित हुए। बैठक में विशेष रूप से जनभागीदारी के अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी एवं सदस्यों में रानी धाकड़ त्रिभुवन सिंह राठौर भगवत सिंह जादौन सुनील जाटव बलवीर सिंह दांगी हिमांशु साहू यतीश शर्मा सौरव बघेल कमलेश कुशवाह  व महाविद्यालय के प्राचार्य  एवं प्राध्यापक मौजूद रहे

जंगल छोड़कर बाघ रहता है गांव में 3 महीने से तांडव मचाया बाघ

Image
जंगल छोड़कर बाघ रहता है गांव में 3 महीने से तांडव मचाया बाघ उमरिया मानपुर बफर जोन से लगा सेहरा  नौगमा बगड़ो बल्होण धकोदर छपणोर उर्दना सेमारा सिगुणी कछौहा कठार आदि गांव में बना रहता है 24 घंटा भय खेत खलियान किसानों को किसी टाइम पर वह अपना काम निडर होकर नहीं कर सकता है क्योंकि वह दिन हो या रात तांडव मचाया है गांव वालों ने भयभीत व्याकुल होकर कभी तो शासन प्रशासन को कुछ बोल जाते हैं प्रशासनिक कर्मचारी भी बेचारे जनता की समस्या को देखकर मौन खड़े रहते हैं अपनी तरफ से जितनी व्यवस्था हो सकता है कभी तो हांथी लेकर आते हैं कभी तो कैंपर गाड़ी लेकर कभी कर्मचारी लोग अपनी गस्ती की कैंपर गाड़ी पर खुले गाड़ी पर अपनी जान को जोखिम देते हुए गांव से जंगल की ओर टाइगर को खदेड़ने का प्रयास करते हैं पर देखने को यह मिल रहा है आज वह टाइगर किसी के बस में नहीं है आने वाले समय में ग्रामीण जनों को अपना भविष्य अंधकार में दिख रहा है ग्रामीण जनों का कहना है कि बन कर्मचारी भी हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं वै लोग तो अपने शहर में जाकर चैन से सोते हैं और जब हम लोग चिख चिहार छोड़ते हैं आधे घंटे के रास्ते में 3 घंटा ...

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आगमन सम्बन्धी चर्चा

Image
 आज प्रभार के जिले नर्मदापुरम के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र पिपरिया में आयोजित जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए माननीय विधायक  संजय शर्मा जी जहाँ उन्होंने उपस्थित सभी ब्लॉक, मंडलम, सेक्टर एवं विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट की व दिनांक 05 अप्रैल 2023 को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आगमन सम्बन्धी चर्चा की। उक्त अवसर पर माननीय विधायक  संजय शर्मा जी, नर्मदापुरम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  पुष्पराज सिंह जी, पूर्व विधायक  अर्जुन पलिया जी, पूर्व विधायक श्री सुरेश राय जी, श्रीमति सविता दीवान ,  पलिया , जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष  सतेंद्र फौजदार जी समेत समस्त वरिष्ठ कांग्रेस जनों, ब्लाक, मंडलम, सेक्टर व विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।

प्रियंका गांधी का ट्वीट

Image
  प्रियंका गांधी का ट्वीट नरेंद्र मोदी जी आपके चमचों ने एक शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को देशद्रोही, मीर जाफ़र कहा। आपके एक मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी का पिता कौन है? कश्मीरी पंडितों के रिवाज निभाते हुए एक बेटा पिता की मृत्यु के बाद पगड़ी पहनता है, अपने परिवार की परंपरा क़ायम रखता है… भरी संसद में आपने पूरे परिवार और कश्मीरी पंडित समाज का अपमान करते हुए पूछा कि वह नेहरू नाम क्यों नहीं रखते…. लेकिन आपको किसी जज ने दो साल की सज़ा नहीं दी। आपको संसद से डिस्क्वालिफाई नहीं किया…. राहुल जी ने एक सच्चे देशभक्त की तरह अडानी की लूट पर सवाल उठाया... नीरव मोदी और मेहूल चौकसी पे सवाल उठाया…। क्या आपका मित्र गौतम अडानी देश की संसद और भारत की महान जनता से बड़ा हो गया है कि उसकी लूट पर सवाल उठा तो आप बौखला गए?  आप मेरे परिवार को परिवारवादी कहते हैं, जान लीजिए, इस परिवार ने भारत के लोकतंत्र को अपने खून से सींचा... ...जिसे आप ख़त्म करने में लगे हैं। इस परिवार ने भारत की जनता की आवाज़ बुलंद की और पुश्तों से सच्चाई की लड़ाई लड़ी। हमारी रगों में जो खून दौड़ता है उसकी एक ख़ासियत है… आप...

सुसनेर: सांसद राहुल गांधी की सांसद सदस्यता समाप्त करने सकल पंच राठौर समाज ने सौपा ज्ञापन

Image
सुसनेर: सांसद राहुल गांधी की सांसद सदस्यता समाप्त करने सकल पंच राठौर समाज ने सौपा ज्ञापन  सुसनेर सकल पंच राठौर समाज के युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष गिरजाशंकर राठौर के नेतृत्व में शुक्रवार को मनकामनेश्वर महादेव मंदिर से वाहन रैली निकाल सांसद राहुल गांधी की सांसद सदस्यता समाप्त करने तहसीलदार विजय सेनानी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि विगत दिनों कर्नाटक की एक सभा मे कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी के द्वारा मोदी राठौर समाज के खिलाफ भ्र्ष्टाचार को लेकर पूरे समाज को बताया गया था जिसमे न्यायालय द्वारा राहुल गांधी पर दोष सिद्ध कर 2 वर्ष का कारावास व पन्द्राह से अर्थदण्ड से दण्डित किया गया था। ज्ञापन के दौरान बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

उपसंचालक एवं जिला शिक्षा अधिकारी ने किया बीटीआई एवं आदर्श स्कूल का निरीक्षण

Image
 उपसंचालक एवं जिला शिक्षा अधिकारी ने किया बीटीआई एवं आदर्श स्कूल का निरीक्षण  गाडरवारा। गत दिवस लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल से उपसंचालक जे पी सिन्हा ने क्षेत्रीय दौरे के तहत  जिला शिक्षा अधिकारी एच पी कुर्मी के साथ स्थानीय शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं बीटीआई स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आदर्श स्कूल में ओशो रजनीश के अध्ययन कक्ष को देखा एवं शिक्षको से शेक्षणिक गतिविधियो की जानकारी ली। उन्होंने  बीटीआई स्कूल में रसायन शास्त्र के उच्च माध्यमिक शिक्षक के के राजौरिया द्वारा सुसज्जित रसायन प्रयोगशाला का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्हें शिक्षक के के राजौरिया ने परावर्तन के नियम, वेग संवेग संरक्षण नियम, दोलन की गति, दर्पण प्रतिबिंब, आर्गेनिक रसायन के कार्बनिक रसायनों के नाम व सूत्र सहित रसायन की अनेक कठिन अवधारणों को सरलीकृत रूप से समझाने की दृष्टि से उनके द्वारा उपयोग किए जा रहे टीएलएम की जानकारी दी। इस अवसर पर श्री राजौरिया ने उनके द्वारा बीटीआई स्कूल की दीवारों पर एवं बड़े हॉल में बनाई  गई आकर्षक पेटिंग को भी दिखाया। निरीक्षण के दौरा...

मप्र चुनाव से पहले अशोकनगर जिले में बीजेपी को बड़ा झटका

Image
 मप्र चुनाव से पहले अशोकनगर जिले में बीजेपी को बड़ा झटका भाजपा के दिग्गज नेता 3 बार विधायक रहे स्व. राव देशराज सिंह यादव के पुत्र पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव यादवेंद्र सिंह यादव हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस में शामिल हुए, लगभग 500 गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे यादव  पूर्व सीएम कमलनाथ, राज्यसभा सांसद दिग्विजयसिंह, अरुण यादव, विधायक जयवर्धन सिंह, विधायक गोपाल सिंह चौहान समेत वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे

नर्मदा नदी में नहाने गए 4 लोग बहे, 3 शवों का किया गया रेसक्‍यू….1 की तलाश जारी

Image
 नर्मदा नदी में नहाने गए 4 लोग बहे, 3 शवों का किया गया रेसक्‍यू….1 की तलाश जारी  तबलीगी जमात के 11 लोग गए थे नहाने के लिए, हादसे में 4 लोग नहाते वक्‍त बहे धार/बड़वानी. नर्मदा नदी में नहाने गए 4 लोगों की डूबकर मौत होने की जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बड़वानी जिले के अंजड़ थाने के मलंन गांव में नर्मदा नदी में नहाने गए 4 लोग नर्मदा नदी में डूब गए। बताया जा रहा है कि तबलीगी जमात के 11 लोग नर्मदा नदी में नहाने के लिए पहुंचे थे। इस बीच नदी में नहाने के दौरान बहाव अधिक होने के कारण 4 लोग नर्मदा नदी में बह गए। युवकों के नदी में बह जाने के बाद रेसक्‍यू शुरू किया गया। गोताखोरों की मदद से युवकों की खोज शुरू की गई। इसके चलते एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि शेष युवकों की तलाश की जा रही है। म्रतकों में तीन गुजरात और एक धार जिले का निवासी बताया जा रहा है। दरअसल जिस जगह पर यह हादसा हुआ है, वहां पर नर्मदा नदी का बहाव और गहराई दोनों ही ज्‍यादा है। ग्रामीणों के मुताबिक बैकवाटर का पानी इस हिस्‍से में भरा रहता है। इस कारण यहां पर गहराई अधिक है। बताया जा रहा है कि धार जिले के...

पंचायत राज संस्थाओं के सरपंच सचिव रोजगार सहायक के निम्नलिखित मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे

Image
  पंचायत राज संस्थाओं के सरपंच सचिव रोजगार सहायक के निम्नलिखित मांगों  को लेकर हड़ताल पर बैठे छिंदवाडा न्यूज  पंचायतीराज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 में प्रदत्त पंचायतों को अधिकारों को पुनः वापिस किया जाये  प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना में हितग्राहियों की राशि पंचायतों के एकल खाते में दी जाये एवं प्रधानमंत्री आवास शहरी से ग्रामीण हितग्राहियों की राशि बढ़ाया जाये एवं हितग्राहियों कोअतिआवश्यकता को मध्यनजर रखते हुये ग्राम पंचायत को 10 से 15 हितग्राहियो का चयन करने कीअधिकार दिया मनरेगा  में मजदूरी भुगतान एवं सामग्री भुगतान का अधिकार पहले जैसा ग्राम पंचायत की प्रदान किया जाये एवं ऑन लाईन नजदूरों की मजदूरी मोबाईल एप बंद किया जाये मोबाईल एप एन०एन०एस बंद किया जाये एवं मजदूरों की मजदूरी को बढ़ाया जाएं। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हो रहे कार्यों की समुचित जानकारी ग्राम पंचायत को दी जाएँ एवं जिस ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन की स्वीकृत राशि 25 लाख रूपये से कम है उस पंचायत को कार्य निर्माण एजेंसी का कार्य सोपा जाएं सचिव एवं रोजगार सहायकों का वेतन एक निर्धारित समय में ही क...

... शु..... शु.....? सावधान हमारी पुलिस सो रही है , विदिशा सबसे व्यस्तम एरिया सिरोंज चौराहे से किसान के ट्रेक्टर से 1 लाख 14 हजार 4 सौ रुपये ले उड़े बदमास

Image
शु... शु..... शु.....? सावधान हमारी पुलिस सो रही है , विदिशा  सबसे व्यस्तम एरिया सिरोंज चौराहे से किसान के ट्रेक्टर से 1 लाख 14 हजार 4 सौ रुपये ले उड़े बदमास। - राधा ट्रेडिंग कंपनी ने खरीदी थी *किसान विक्रम सिंह की उपज (सरसों) - व्यापारी ने 1 लाख 14 हजार 4 सौ रुपये का किया था भुगतान - शमशाबाद तहसील के ग्राम बाडेर से फसल लटेरी मंडी में बेचने किसान आया था। किसान मंगलबार दोपहर 4 से 5 बजे के बीच हुआ घटना का शिकार - किसान ने व्यापारी से पैसा लेकर ट्रेक्टर के टूल बॉक्स में रखा लिया था पैसा - ट्रेक्टर सिरोंज रोड़ पर खड़ा कर सीमेंट व्यापारी से सीमेंट का भाव पूछने दुकान पर गया था किसान, मौका देख कर बदमास पैसा निकालकर हो गए फरार - घटना बाली जगह और मंडी व्यापारी के यहां से सीसीटीवी फुटेज आए सामने - दो लड़के मोटरसाइकिल से आए और एक नए दे दिया घटना को अंजाम - पैसे लेकर दोनों आरोपी मोटरसाइकिल से हुए फरार

विश्व जल दिवस पर समस्त देश क्यों प्रदेश वासियों को भारतीय रेल की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं

Image
 रेलवे स्टेशन नरसिंहपुर  पर विश्व जल दिवस पर. रेलवे चिकित्सकडॉ आर आर. कुर्रे स्टेशन प्रबंधक. एवं आरपीएफ संयुक्त अभियान में  विश्व जल दिवस पर जन हमारे लिए जीवन आस्था और विकास की धारा है पानी एक तरह से पारस सभी ज्यादा महत्वपूर्ण है आओ जल संरक्षण के लिए हम सब मिलकर जागरूकता जन जन तक फैलाएं  जल है तो कल है  विश्व जल दिवस पर समस्त देश क्यों प्रदेश वासियों को भारतीय रेल की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं

उपसंचालक एवं जिला शिक्षा अधिकारी ने किया बीटीआई एवं आदर्श स्कूल का निरीक्षण

Image
 उपसंचालक एवं जिला शिक्षा अधिकारी ने किया बीटीआई एवं आदर्श स्कूल का निरीक्षण   गाडरवारा। गत दिवस लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल से उपसंचालक जे पी सिन्हा ने क्षेत्रीय दौरे के तहत  जिला शिक्षा अधिकारी एच पी कुर्मी के साथ स्थानीय शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं बीटीआई स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आदर्श स्कूल में ओशो रजनीश के अध्ययन कक्ष को देखा एवं शिक्षको से शेक्षणिक गतिविधियो की जानकारी ली। उन्होंने  बीटीआई स्कूल में रसायन शास्त्र के उच्च माध्यमिक शिक्षक के के राजौरिया द्वारा सुसज्जित रसायन प्रयोगशाला का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्हें शिक्षक के के राजौरिया ने परावर्तन के नियम, वेग संवेग संरक्षण नियम, दोलन की गति, दर्पण प्रतिबिंब, आर्गेनिक रसायन के कार्बनिक रसायनों के नाम व सूत्र सहित रसायन की अनेक कठिन अवधारणों को सरलीकृत रूप से समझाने की दृष्टि से उनके द्वारा उपयोग किए जा रहे टीएलएम की जानकारी दी। इस अवसर पर श्री राजौरिया ने उनके द्वारा बीटीआई स्कूल की दीवारों पर एवं बड़े हॉल में बनाई  गई आकर्षक पेटिंग को भी दिखाया। निरीक्षण के दौरा...

सागर जिले की छात्राओं ने किया डमरू घाटी का शेक्षणिक भ्रमण

Image
 सागर जिले की छात्राओं ने किया डमरू घाटी का शेक्षणिक भ्रमण गाडरवारा। गत दिवस पड़ोसी सागर जिले के केसली कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास की 170 छात्राओ ने शेक्षणिक भ्रमण के तहत शिवधाम डमरू घाटी का भ्रमण किया। लगभग 3 बसों में सवार होकर वार्डन श्रीमती सुनीता राजपूत एवं सहायक वार्डन रश्मि कोरी के साथ  दोपहर डमरू घाटी पहुंची छात्राओं ने पूरे परिसर का भ्रमण कर डमरू घाटी के सौंदर्य को देखा । इस दौरान उन्हें डमरू घाटी मंदिर समिति के कर्मचारियो ने डमरू घाटी से जुड़ी जानकारियां दी एवं बताया कि यहां प्रतिवर्ष शिवरात्रि पर मेला भरता है। इस अक्सर पर वार्डन सुनीता राजपूत ने बताया कि डमरू घाटी की लोकप्रियता हमारे सागर जिले में भी है। इसी लोकप्रियता के चलते ही हम लोग छात्राओं को लेकर भ्रमण पर आए है। छात्रावास की छात्राओं सिद्धि उपाध्याय एवं खुशबू अहिरवार ने बताया कि शेक्षणिक भ्रमण में हमें डमरू घाटी के निर्माण से जुड़ी रोचक जानकारी दी गई। शेक्षणिक भ्रमण में अतिथि शिक्षक दीपिका ठाकुर, कविता राजपूत, पूजा ठाकुर, रुबीना खान, प्रियंका दांगी , शिवानी खटीक आदि शामिल रहे

परीक्षाओ को लेकर साईंखेड़ा एवं गाडरवारा में उन्मुखीकरण आयोजित

Image
 परीक्षाओ को लेकर साईंखेड़ा एवं गाडरवारा में उन्मुखीकरण आयोजित  गाडरवारा। गत दिवस 5 वी एवं 8 वी के परीक्षाओ को लेकर जनपद शिक्षा केन्द्र साईंखेड़ा द्वारा परीक्षा केंद्र अध्यक्षो एवं सहायक केंद्र अध्यक्षो का उन्मुखीकरण साईंखेड़ा बीआरसी कार्यालय एवं कन्या नवीन विद्यालय गाडरवारा में बीआरसी गिरीश पटैल के मार्गदर्शन में  अलग अलग आयोजित किया गया। इस अवसर पर बीईओ प्रतापनारायण ने कहा कि  सभी केंद्र अध्यक्ष एवं सहायक  परीक्षाओ की व्यवस्थाओं में जुट जाएं। परीक्षा संबंधी नियमावली का भली भांति अध्ययन कर बेहतर ढंग से परीक्षा  कराएं। बीआरसी गिरीश पटैल ने सभी को परीक्षा संचालन एवं दिव्यांग बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी देते हुए कहा कि परीक्षा में गोपनीयता का ध्यान रखा जाना बेहद जरूरी है। उन्मुखीकरण में बीएसी संदीप स्थापक, योगेंद्र झारिया एवं मनीराम मेहरा ने भी उपयोगी जानकारियां दी। इस अवसर पर समस्त केंद्र अध्यक्ष, सहायक केन्द्र अध्यक्ष, जनशिक्षक सहित वेदप्रकाश राजपूत, मधुसूदन पटैल  आदि उपस्थित रहे।

सुसनेर: एक्सीडेंट में घायल मरीज को सिविल अस्पताल में नहीं मिले डॉक्टर, जिनकी ड्यूटी थी वे नदारद

Image
सुसनेर: एक्सीडेंट में घायल मरीज को सिविल अस्पताल में नहीं मिले डॉक्टर, जिनकी ड्यूटी थी वे नदारद  सुसनेर सिविल अस्पताल में रविवार की रात एक्सीडेंट में घायल युवक का इलाज करने अस्पताल में डॉक्टर नहीं मिलने से लोगों ने विरोध जताया। इमरजेंसी में रहने वाले डॉक्टर ड्यूटी से नदारद होने से मरीज को इलाज नहीं मिल पाया। जिसके बाद स्थानीय मीडिया व जनप्रतिनिधि के पहुचने पर दूसरे डॉक्टर ने 30 मिनिट बाद पहुँचकर मरीज का का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर किया गया। दरअसल मादु विश्वकर्मा निवासी लटूरी गुजर को लटूरी जोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद परिजन घायल मादु को सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन अस्पताल में डॉक्टर नहीं मिले। जिस पर विरोध शुरू हो गया। जिसके बाद करीब 30 मिनिट बाद डॉक्टर भूपेंद्र चौधरी ने अस्पताल पहुँचकर घायल का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर किया गया।

सुसनेर- पत्नी से फोन पर लंबी बात करता था 21 साल का युवक, पति ने युवक का काट दिया प्राइवेट पार्ट

Image
सुसनेर- पत्नी से फोन पर लंबी बात करता था 21 साल का युवक, पति ने युवक का काट दिया प्राइवेट पार्ट सुसनेर चौंकाने वाला मामला सामने आया है यहां पत्नी के बात करने पर एक पति ने 21 साल के लड़के का प्राइवेट पार्ट काट दिया। पीड़ित पर आरोपी ने उस वक्त हमला किया, जब वह देर रात खेत पर अकेला जा रहा था. घटना का पता कई घंटों बाद तब चला जब पीड़ित के भाई ने उसे घायल अवस्था में देखा. उसके बाद उसने पुलिस को शिकायत की. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. आरोपी भी फरार हो गया. पुलिस कई जगह उसकी तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक,  बोरखेड़ी लड़ा का रहने वाला 21 साल का शादीशुदा लड़का 20 मार्च को अपने भाई के साथ सुसनेर थाने पहुंचा. यहां उसने एक शख्स के बार में शिकायत दर्ज कराई. उसने पुलिस को बताया कि 19 मार्च को देर रात जब वह खेत पर अकेला जा रहा था उस वक्त शख्स ने हमला कर दिया. वह शख्स अपने दोस्त के साथ आया था और उसके हाथ में धारदार हथियार था. युवक ने पुलिस को बताया कि इस हमले में उसे कुछ समझ नहीं आया. मारपीट के कुछ देर बाद वह बेहोश हो गया और रातभर वहीं प...

मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना में अब अन्य अनाथ बच्चों को भी मिलेगी

Image
 मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना में अब अन्य अनाथ बच्चों को भी मिलेगी         मुख्यमंत्री चौहान ने विवाह समारोह में शामिल हुए सभी नव दंपतियों को उनके सुखी, सफल जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हुए अपना आशीर्वाद दिया। साथ ही यह भी कहा कि किसी भी तकलीफ में अकेला गोपाल भार्गव ही नहीं, मामा शिवराज सिंह चौहान भी उनके साथ का कार्य किया है। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि बीसवे विवाह समारोह में सभी धर्मो के बेटे-बेटियों का विवाह हुआ। ऐसे आयोजन प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में होने चाहिए।       प्रारंभ में गोपाल भार्गव ने मुख्यमंत्री  चौहान को स्मृति चिन्ह भेंट किया। भार्गव और अभिषेक भार्गव ने अन्य अतिथियों का स्वागत- अभिनदंन किया। मुख्यमंत्री ने  गोपाल भार्गव को इस पुनीत कार्य को संपन्न करवाने के लिए स्वागत कर उनका अभिनदंन भी किया। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत हुए इस भव्य समारोह में नवदंपतियों और उनके परिवार में भारी उत्साह देखा गया। नव दंपतियों को गृहस्थ जीवन के लिए जो सामग्री भेंट की गई, उसमें पलंग, गददा, चादर, तकिया, सिलाई मशीन...

साहू गोल्हानी तेली समाज आराध्य संत शिरोमणी मां कर्मा देवी की जयंती शनिवार को बड़े धूमधाम से मनाई गई।

Image
   साहू गोल्हानी तेली समाज आराध्य संत शिरोमणी मां कर्मा देवी की जयंती शनिवार को  बड़े धूमधाम से मनाई गई।  लखनादौन  साहू (गोल्हानी) समाज द्वारा संत शिरोमणी मां कर्मा देवी की जयंती शनिवार को  बड़े धूमधाम से मनाई गई। जिसमे सबसे पहले लखनादौन गोल्हानी मोहल्ला स्थित गोल्हानी साहू समाज की आराध्य संत शिरोमणि मां कर्मा देवी के मंदिर पर मां कर्मा का अभिषेक एवं पूजन पाठ हवन एवं प्रासद और खिचड़ी वितरण की गई   इसके बाद आयोजन स्थल पप्पी लान मैं रंगोली प्रतियोगिता कराई गई                             संत शिरोमणि आराध्य मां कर्मा की 1007 वी जयंती जन्मोत्सव के कार्यक्रम का लखनादौन नगर में भव्यता पूर्वक मनाया गया है जिसमें स्वजातीय बंधुओं।फुल सहयोग प्राप्त हुआ साहू समाज के लोगों ने अपने प्रतिष्ठान को बंद कर माताओं  बहनों बच्चों ने अपनी उपस्थिति देकर एकजुटता का संदेश दिया साथ ही जिस में देखने को मिला कि महिलाओं ने लाल एवं पीली साड़ी पहनी हुई थी और पुरुषों ने व्हाइट कुर्ता पजामा और महिलाओं न...