धू धू कर जली मोटरसाइकिल

  धू धू कर जली मोटरसाइकिल

 खबर गाडरवारा से जहां पर एनटीपीसी से जोड़ने वाली सड़क पर एक दो पहिया वाहन दूदू कर जली  स्थानीय लोगों का कहना है कि दो पहिया वाहन में एक महिला एवं एक पुरुष उपस्थित थे  , जैसे ही मोटरसाइकिल में आग लगती है तो वह छोड़ कर वहां से भाग निकलते हैं । जब हमने पुलिस प्रशासन से इसके बारे में चर्चा की था पुलिस प्रशासन ने बताया कि हमें आपके द्वारा पता चला है और हम कार्रवाई करते हैं।

Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां