टाई एंड डाई के जरिये बदल रहे जिंदगी

टाई एंड डाई के जरिये बदल रहे जिंदगी










अगर कुछ कर गुजरने का जोश और जुनून हो तो कोई भी मुश्किल आपकी राह नहीं रोक सकती। ऐसा ही देखने को मिल रहा है दिल्ली विश्वविद्यालय के कुछ छात्रों में, जो अपने जोश और जुनून के जरिये जरूरतमंद लोगों के जीवन में खुशियां भरने का प्रयास कर रहे हैं
किसी ने सच ही कहा है कि उम्मीद के जरिये दुनिया में कुछ भी हासिल करना मुमकिन है। इसलिए समाज के वंचित वर्ग को बेहतर जीवन देने की उम्मीद के साथ किरोड़ीमल कॉलेज (केएमसी) के छात्रों ने प्रोजेक्ट ‘डोर’ की कल्पना की। एनाक्टस केएमसी के छात्रों द्वारा की गई इस पहल में द्वारका की जेजे कॉलोनी में रहने वाली महिलाओं को शामिल किया गया है, जहां झारखंड और बिहार के लोगों  समेत कई जगहों के  लोग रहते हैं। ये लोग  कुशन कवर, स्कार्फ और दुपट्टे बनाते हैं।
इस कॉलोनी में रहने वाली बीना कहती हैं, पहले हम घर से निकलने में भी हिचकती थीं, लेकिन अब पूरे आत्मविश्वास के साथ जीती हैं। अब हम पैसों के लिए किसी पर निर्भर नहीं हैं। वहां रहने वाली एक अन्य महिला सुनीता कहती हैं, इस परियोजना की सबसे अच्छी बात यह है कि हमने तकनीक सीख ली है और अब हम खुद भी इसे आगे लेकर जा सकती हैं।

 








Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां