स्कोडा ऑक्टाविया आरएस245 की बुकिंग 1 मार्च से शुरू

1 मार्च से शुरू  स्कोडा ऑक्टाविया आरएस245 की बुकिंग


स्कोडा इंडिया ने ऑटो एक्सपो 2020 में ऑक्टाविया आरएस245 (Skoda Octavia RS 245) को 36 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) की कीमत पर लॉन्च कर दिया था। लेकिन अब तक यह बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है। लेकिन अब कंपनी ने 1 मार्च 2020 से इसकी बुकिंग शुरू किए जाने की घोषण कर दी है। इच्छुक ग्राहक 1 लाख रुपये में स्कोडा की वेबसाइट से ऑक्टाविया के इस परफॉर्मेंस वर्ज़न की बुकिंग करवा सकेंगे। आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह ऑक्टाविया का लिमिटेड एडिशन है और भारत में इसकी केवल 200 यूनिट्स ही बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। 


बात की जाए ऑक्टाविया आरएस245 के डिजाइन की तो इसके फ्रंट में सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल और एलईडी डे-टाइम रनिंग लैम्प्स के साथ स्प्लिट डिज़ाइन वाले हेडलैम्प्स दिए गए हैं। इसके अंतरराष्ट्रीय मॉडल के विपरीत इसमें 19 इंच की जगह 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। रेग्युलर मॉडल की तुलना में इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 15 मिलीमीटर कम है। इसके अलावा, इसके रियर में सी-शेप के टेललैम्प्स, ब्लैक स्पोइलर और ड्यूल एग्जॉस्ट टिप दी गई है। कार को और ज्यादा स्पोर्टी लुक देने के लुए इसमें ब्लैक कलर की ओआरवीएम हाउसिंग दी गई है।  


 ऑक्टाविया आरएस245 में ऑल-ब्लैक केबिन दिया गया है। प्रीमियम और स्पोर्टी अहसास लाने के लिए इसमें जगह-जगह रेड हाइलाइटर दिए गए हैं। कार की सीट और फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील समेत कई जगह ''वीआरएस'' बेजिंग दी गई है। इस स्पेशल एडिशन वेरिएंट में कंपनी ने 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, हेंड्स-फ्री पार्किंग और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए हैं। वहीं, सेफ्टी के लिहाज़ से इसमें 9 एयरबैग्स, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रोनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ब्रेक असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर्स और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।  


Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां