शाहरुख खान की सास के फर्म पर लगा 3.09 करोड़ का जुर्माना

शाहरुख खान की सास के फर्म पर लगा 3.09 करोड़ का जुर्माना


बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की सास सविता छिब्बा की फर्म पर 3.09 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। थाल के अलीबाग में डेज़ावू फार्म हाउस प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक कंपनी है, जिसके डायरेक्टर्स शाहरुख खान की सास सविता छिब्बा और उनकी साली नमिता छिब्बा है।


इसमें फार्महाउस के साथ एक आलीशान बंगला भी बनाया हुआ है, जिसमें कई बॉलीवुड पार्टीज़ होस्ट की जाती रही हैं। शाहरुख खान ने 2018 में अपना 52वां जन्मदिन इसी फार्महाउस में मनाया था। यह फार्महाउस 1.3 हेक्टेयर में फैला है। इस फार्महाउस में एक लग्जरी बंगला, पूल और एक हेलीपैड है। इस फार्महाउस पर सेक्शन 63 के तहत बॉम्बे टेनेंसी एक्ट के उल्लंघन का आरोप लगा है। 


मुबई मिरर के अनुसार, कलेक्टर विजय सूर्यवंशी ने डेज़ावू फर्म के बंगले को लेकर पहला नोटिस 29 जनवरी, 2018 को जारी किया था। नोटिस में बताया गया था कि प्लॉट खरीदने के बाद 13 मई, 2005 को रायगढ़ के एडिशनल कलेक्टर से फार्म पर कृषि संबधी काम के लिए अनुमति ली गई थी। हालांकि, उस जगह पर फार्महाउस को तोड़कर नया स्ट्रक्चर खड़ा किया गया, जो कि सेक्शन 63 के तहत बॉम्बे टेनेंसी एक्ट  का उल्लंघन है। इसी के चलते डायरेक्टर्स से पूछा गया कि इस उल्लंघन के लिए उनके खिलाफ एक्शन क्यों नहीं गया और वे 14 फरवरी 2018 को सुनवाई के लिए क्यों नहीं प्रस्तुत हुए? इस मामले में कई सुनवाई हुई और 20 जनवरी, 2020 को एक ऑर्डर जारी किया गया, जिसमें उल्लंघन को लेकर सरकार को पेनाल्टी के तौर 3.09 करोड़ रुपये भरने के लिए कहा गया था। 


जवाब देते हुए पूर्व कलेक्टर सूर्यवंशी ने कहा कि हां मैंने बंगले के मालिक को तीन करोड़ रुपये की पेनाल्टी के लिए ऑर्डर जारी किया था। सूर्यवंशी वर्तमान में कल्याण डोम्बीवली कॉर्पोरेशन के कमिश्नर हैं। पेनाल्टी जमा होने के बाद प्रॉपर्टी को लीगल माना जाएगा, लेकिन महाराष्ट्र लैंड रेवेन्यु और महाराष्ट्र रीजनल टाउन प्लानिंग एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई जारी रहेगी। 


Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां