NZvsIND 2nd Test: पहले दिन का खेल खत्म, न्यूजीलैंड ने भारत पर कसा शिकंजा
NZvsIND 2nd Test: पहले दिन का खेल खत्म, न्यूजीलैंड ने भारत पर कसा शिकंजा
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने भारत के 242 रन के जवाब में दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 63 रन बना लिए हैं। स्टंप उखड़ने के समय टॉम ब्लंडेल 29 और टॉम लाथम 27 रन पर खेल रहे थे। न्यूजीलैंड अभी भारत से 179 रन पीछे है। इससे पहले भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (54), चेतेश्वर पुजारा (54) और हनुमा विहारी (55) ने अर्धशतक जमाए जबकि न्यूजीलैंड के लिए काइल जैमीसन ने 45 रन देकर पांच विकेट झटके। न्यूजीलैंड सीरीज का पहला मैच जीतकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है।