नियमों को तोड़ने वालों पर सख्त रुख अख्तियार करे पुलिस : सीएम त्रिवेंद्र रावत 

नियमों को तोड़ने वालों पर सख्त रुख अख्तियार करे पुलिस : सीएम त्रिवेंद्र रावत 


यातायात निदेशालय की ओर से पुलिस लाइन में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हादसों में एक-एक परिवार के चार से पांच लोगों होने से बेहतद तकलीफ पहुंचती है। उन्होंने कहा कि हादसे वाहनों को सीज और चालान करने से कम नहीं होंगे। कहा कि नियम और दंड सहायक हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए आमजन में जागरूकता होना जरूरी है। उन्होंने वर्ष 2009-10 में इंग्लैंड में अपने भ्रमण कार्यक्रम का जिक्र करते हुए बताया कि वह एक कार में घूम रहे थे।यहां उन्होंने देखा कि एक मशीन से घास के बंडल बन रहे हैं। बकौल सीएम, उन्होंने चालक से कार को उक्त स्थानमें ले जाने को कहा, जिस पर चालक ने इंग्लैंड के यातायात नियमों को बेहद सख्त बताकर जाने से इनकार कर दिया।


बकौल सीएम, मैंने चालक से गति कम करने को कहा,जिसपर चालक ने एक्सप्रेस हाईवे होने का जवाब देकर गति कम करने से भी इनकार कर दिया। कहा कि इसके बाद चालक उन्हें दूसरे स्थान पर ले गया, जहां अन्य व्यक्ति मशीन में बंडल बननाने का काम कर रहा था। उन्होंने दूसरे उदाहरण का जिक्र करते हुए बताया कि इंग्लैंड में पंजाब निवासी हरजिंदर ने उन्हें घुमाने की बात कही। सीएम ने कहा कि हरजिंदर ने कहा कि इंग्लैंड के सख्त कानून के चलते व्यक्ति शराब पीकर स्टेयरिंग पर नहीं बैठता है।











सीएम ने कहा कि हादसे चालक के शराब के नशे में होने के दौरान होते हैं,जिसमें एक ही परिवार के कई लोगों की जान चली जाती है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों को लेकर पुलिस को सख्त रुख अख्तियार करना चाहिए। कहा कानून सभी के लिए बराबर है। किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शना है। उन्होंने कहा कि एक साल में डेढ़ लाख लोगों की मौत चिंतनीय है। कहा कि जितनी दूसरे देशों की आबादी, इतनी मौत सड़क हादसों में दस साल में हो रही है। कहा कि दस साल में हम सड़क हादसों में एक देश मिटा दे रहे हैं। कहा कि राजधानी की यातायात व्यवस्था बेहतर करने को बीस गाड़ियां और स्वीकृत की हैं। इस दौरान डीजीपी अनिल रतूड़ी ने कहा कि सरकार का गुड गर्वेनेंस पर जोर है।


बेहतर यातायात व्यवस्था सरकार की गुड गर्वेनेंस को दर्शाती है। सीजन में पांच करोड़ से अधिक गाड़ियां उत्तराखंड में प्रवेश करती हैं, जो हमारी आबादी से करीब पांच गुना है। कहा कि राज्य में पचास हजार गाड़ियां थीं, जो अब 28 लाख हो चुकी है। इस दौरान कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक कर यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया। इस अवसर पर विधायक हरबंस कपूर, विधायक विनोद चमोली, डीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार, आईजी पुष्पक ज्योति, यातायात निदेशक केवल खुराना, डीआईजीअरुण मोहन जोशी आदि मौजूद थे।











Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां