नई हुंडई क्रेटा का करें इंतजार या खरीदें मौजूदा मॉडल

नई हुंडई क्रेटा का करें इंतजार या खरीदें मौजूदा मॉडल


बिना किसी बदलाव और सेगमेंट में नई-नई कारों के आने के बावजूद क्रेटा एसयूवी हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है। अपने आकर्षक डिजाइन, फीचर्स और बहुत सारे पावरट्रेन ऑप्शंस के चलते ग्राहकों को ये कार काफी पसंद आती है। हुंडई मोटर्स ने अब क्रेटा एसयूवी (Creta Suv) को जनरेशन अपडेट दे दिया है जिसे 17 मार्च को लॉन्च किया जाएगा


 क्रेटा के मौजूदा मॉडल के मुकाबले न्यू जनरेशन मॉडल का डिजाइन पूरी तरह से अलग और नया होगा, इसे एक नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसके अलावा नई क्रेटा (New Creta) में फीचर लिस्ट को भी अपग्रेड किया गया है और इसमें बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेडेड इंजन का ऑप्शन मिलेगा। नई क्रेटा के बारे में इतना जानने के बाद ग्राहकों के मन में यह सवाल जरूर उठ रहे होंगे कि क्या उन्हें यह कार खरीदनी चाहिए? या फिर इसका मौजूदा मॉडल खरीदना चाहिए जिस पर कंपनी 1.15 लाख रुपये की भारी छूट दे रही है? 


ऐसे में ग्राहकों की सहूलियत के लिए हमने दोनों कारों के बीच एक कंपेरिजन किया है जिससे अपकमिंग 2020 क्रेटा या फिर इसका मौजूदा मॉडल खरीदने के बारे में निर्णय करने में आसानी रहेगी। 


हुंडई क्रेटा को एक परफैक्ट अर्बन एसयूवी कहा जाता है। इसकी फीचर लिस्ट काफी लंबी है और इंजन भी काफी दमदार हैं। यदि आप काफी समय से क्रेटा खरीदने की योजना बना रहे थे और आपको ऐसा लगता है कि अब वो समय आ गया है तो यही सबसे अच्छा समय है इसे खरीदने का। 


बीएस4 क्रेटा (Hyundai Creta BS4) के बचे हुए स्टॉक पर कंपनी 1.15 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है जो इस गाड़ी पर दिया जा रहा अब तक का सबसे बेस्ट ऑफर है। एक और बात जो नई क्रेटा के बदले इसके मौजूदा मॉडल को खरीदने पर ज्यादा जोर देती है वो ये कि नई क्रेटा में किया सेल्टोस वाला 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलने जा रहा है जिसके कारण इसके टॉप वेरिएंट की प्राइस 17.29 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। नई क्रेटा में दिया जाने वाला 1.5 लीटर बीएस6 पेट्रोल और डीजल इंजन इसके मौजूदा मॉडल में दिए गए 1.6 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन से कम पावरफुल होगा।


यदि आप अक्सर लॉन्ग ट्रिप पर जाते रहते हैं और पांच साल से ज्यादा तक क्रेटा रखना चाहते हैं तो इस केस में क्रेटा का मौजूदा मॉडल आपके लिए फिट बैठता है। इसकी मौजूदा कीमत के हिसाब से इसमें काफी सारे अच्छे फीचर्स मौजूद हैं। इनमें एलईडी डीआरएल से लैस बाय प्रोजेक्टर हैडलैंप, वेंटिलेटेड सीट्स, सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, रियर एसी वेंट्स, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस 7.0 इंच टचस्क्रीन, 6 एयरबैग और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं। 


नई हुंडई क्रेटा में स्पिल्ट हेडलैंप सेटअप, उभरे हुए फेंडर जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं। वहीं माना जा रहा है कि इसका केबिन ज्यादा प्रीमियम होगा। न्यू जनरेशन क्रेटा  में नए डिजाइन का स्टीयरिंग व्हील, बड़ी सनरूफ और 10.25 इंच की टचस्क्रीन जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। 


इसके अलावा क्रेटा 2020 (Hyundai Creta 2020) में ज्यादा एडवांस इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लू लिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और ई-पार्किंग ब्रेक समेत मौजूदा मॉडल की तरह वायरलैस चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इस कार में मौजूदा मॉडल वाले ही सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। 


2020 हुंडई क्रेटा (2020 Hyundai Creta) में किया सेल्टोस (Kia Seltos) वाले 1.5-लीटर बीएस6 पेट्रोल (115पीएस/144एनएम) और डीजल इंजन (115पीएस/250एनएम) मिलेंगे। इसके अलावा, इसमें सेल्टोस वाला 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (140पीएस/242एनएम) भी मिलेगा। सेल्टोस की तरह इसमें भी इंजन के साथ सीवीटी, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। 


नई हुंडई क्रेटा की शुरूआती कीमत इसके मौजूदा मॉडल के ही समान रहने की संभावना है, मगर इसके टॉप वेरिएंट पहले से कई ज्यादा महंगे हो सकते हैं। बता दें कि वर्तमान में इसके मौजूदा मॉडल की प्राइस 10 लाख रुपये से शुरू होती है जो कि 15.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक पहुंचती है। 


Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां