म्यांमार के राष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी की बातचीत

पीएम मोदी ने म्यांमार के राष्ट्रपति के साथ की बातचीत, भारत के साथ 10 समझौतों पर करार



 


















प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार के राष्ट्रपति यू विन मिंत के साथ व्यापक बातचीत की और दोनों देशों ने म्यांमार के सामाजिक-आर्थिक विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए गुरुवार (27 फरवरी) को 10 समझौतों पर हस्ताक्षर किए।


बुधवार को भारत पहुंचे म्यांमार के राष्ट्रपति का राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया गया। उनका और म्यांमार की प्रथम महिला नारगिक दाओ चो चो का राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी ने स्वागत किया।


बाद में प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मिंत ने हैदराबाद हाउस में वार्ता की तथा दोनों देशों के बीच 10 करार किए गए। अधिकतर समझौतों में म्यामां में खासकर संघर्ष प्रभावित रखाइन प्रांत में भारत की सहायता के तहत चल रही विकास परियोजनाओं पर ध्यान दिया गया है।


समझौतों में 'मानव तस्करी' की रोकथाम के लिए सहयोग: तस्करी पीड़ितों को बचाने, खोजने, वापसी और पुन: मुख्यधारा में शामिल करने पर एक एमओयू भी शामिल है। म्यांमार के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी ने राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की।


















Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां