महिला सशक्तिकरण- प्रशिक्षण देकर महिलाओं को दी मशीन
प्रशिक्षण देकर महिलाओं को दी मशीन
डिवाइन इंटरनेशनल फाउंडेशन और टीसीपीएल फाउंडेशन द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु चलाये जा रहे सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम में रावलीमहदूद की महिलाओं को प्रशिक्षित कर ऑटोमेटिक सिलाई मशीन का वितरण किया गया। इस अवसर पर रानीपुर विधानसभा के विधायक आदेश चौहान द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को स्वावलंबी जीवन जीने का महत्व बताया या। साथ ही उन्हें स्वरोजगार के प्रति और उनकी सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया। टीसीपीएल कंपनी के महाप्रबंधक विजय वर्गीय द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को बताया गया कि वह अगर लगातार प्रयास करेंगे तो अपने कार्यों में और ज्यादा पारंगत होने के साथ साथ अपना व अपने परिवार का जीवन स्तर को सहज ही उठा पाएंगे। इस अवसर पर कंपनी के मानव संसाधन प्रबंधक अमित पाण्डेय, डिवाइन इंटरनेशनल फाउंडेशन के डायरेक्टर संजय चतुर्वेदी ने भी संबोधित किया।