लेक्सस एनएक्स 300एच का सस्ता वेरिएंट लॉन्च,

लेक्सस एनएक्स 300एच का सस्ता वेरिएंट लॉन्च


लेक्सस (Lexus) ने हाल ही में एलसी 500एच कूपे (LC 500h coupe) को भारत में लॉन्च किया है। इसे लॉन्च करते समय कंपनी की ओर से एनएक्स 300एच (NX 300h) के वेरिएंट लाइनअप में एक नया मॉडल शामिल करने की घोषणा की गई थी। अब कंपनी ने एनएक्स 300एच का एक्सक्विजिट नाम से नया अफोर्डेबल वेरिएंट पेश कर दिया है।


300एच एक्सक्विजिट के पेश हो जाने से अब यह कार तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। इनकी तीनों वेरिएंट की प्राइस इस प्रकार है:-






















वेरिएंट्स



प्राइस



एनएक्स 300एच एक्सक्विजिट 



54.9 लाख रुपये



एनएक्स 300एच लग्जरी 



59.9 लाख रुपये



एनएक्स 300एच एफ स्पोर्ट 



60.6 लाख रुपये



एनएक्स 300एच अब 2.5 लीटर बीएस6 पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है जो 155 पीएस की पावर और 210 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर भी जोड़ी गई है जिससे ये दोनों संयुक्त रूप से 197 पीएस की पावर जनरेट करते हैं। बता दें कि इस कार में केवल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। 


 इस एसयूवी में काफी फीचर्स दिए गए हैं जिनमें पैनोरमिक ग्लास रूफ, 10.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हैडअप डिस्प्ले और पावर्ड टेलगेट शामिल है। इसके अलावा इस कार में ऑटो लेवलिंग फंक्शन वाले एलईडी हेडलैंप, वायरलैस चार्जिंग, वेंटिलेटेड सीट्स और 8 तरीकों से एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। सेफ्टी के लिहाज से इस गाड़ी में 8 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (वीएससी) और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 








 







Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां