केंद्रीय जल आयोग- नदियों के जल स्तर का भी होगा पूर्वानुमान, जानें कैसे होगी फोरकास्टिग

केंद्रीय जल आयोग- नदियों के जल स्तर का भी होगा पूर्वानुमान









केंद्रीय जल आयोग(सीडब्लयूसी) का जल संसाधन नदी विकास एवं गंगा संरक्षण विभाग आने वाले समय में देश भर की नदियों के जल स्तर की फोरकास्टिंग शुरू करेगा। मौसम विभाग की तर्ज पर होने वाली इस फोरकास्टिंग में नदियों के जल स्तर में संभावित बदलाव को लेकर 72 घंटे पहले एडवायजरी जारी की जाएगी। फिलहाल इसका ट्रायल चल रहा है। यदि ट्रायल सफल रहा तो जल आयोग देश की नदियों पर संभावित फ्लड की स्थिति में स्थानीय प्रशासन को तीन दिन पहले ही सचेत कर सकेगा। जून 2013 में उत्तराखंड के कई हिस्सों में नदियों के किनारे रहने वाली अनेक बस्तियों ने वो खौफनाक मंजर देखा था।


जब बड़े बड़े भवन जमीदोंज होकर नदियों में समा रहे थे। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग जिलों में अनेक बस्तियों में नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी। प्रशासन को जल स्तर के बारे में पूर्व में कोई अलर्ट नहीं था। लिहाजा प्रशासन इन इलाकों को खाली कराने की पूर्व योजना नहीं बना पाया। लेकिन अब जल शक्ति मंत्रालय के तहत केन्द्रीय जल आयोग ने इस तरह का एडवांस सिस्टम तैयार कर लिया है। जिसमें तीन दिन पहले ही जल स्तर का पूर्वानुमान जारी कर दिया जाएगा। मौसम विभाग से प्राप्त बारिश की फोरकास्टिंग के आधार पर नदी के जल स्तर की फोरकास्टिंग की जाएगी। इसके लिए सीडब्लयूसी अपने बृहद डाटा की भी मदद लेगा। दो-तीन साल से इस तकनीक को विकसित करने पर काम चल रहा था। अब इसे ट्रायल पर ले लिया गया है। रोजाना की फोरकास्टिंग या संभावित अलर्ट को सीडब्लयूसी की अधिकारिक वेबसाइट पर डाला जाएगा। साथ ही प्रशासन को भी इसके बारे में बताया जाएगा। 









Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां