दूरसंचार विभाग को एयरटेल ने 8004 करोड़ रुपये का किया भुगतान
दूरसंचार विभाग को एयरटेल ने 8004 करोड़ रुपये का किया भुगतान
भारती एयरटेल ने शनिवार को दूरसंचार विभाग को समायोजित सकल आय (एजीआर) बकाया के लिए 8,004 करोड़ रुपये जमा कर दिए हैं। कंपनी ने इससे पहले 17 फरवरी को 10,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया था।
गौरतलब है कि कंपनियों ने एजीआर वैधानिक बकाए का भुगतान करने के लिए 2 साल की रोक के साथ 10 साल का समय देने की मांग की थी। उच्चतम न्यायालय ने अक्तूबर में सरकार द्वारा दूरंसचार कंपनियों से उन्हें प्राप्त होने वाले राजस्व पर मांगे गए शुल्क को जायज ठहराया था।
भुगतान में देरी पर सुप्रीम कोर्ट ने सकल राजस्व के बकाए का भुगतान करने के आदेश का अनुपालन न करने पर दूरसंचार कंपनियों को फटकार लगाई थी। इसके साथ ही अवमानना का नोटिस भी जारी किया था। 17 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने भारती एयरटेल, वोडाफोन- आइडिया, रिलायंस कंम्युनिकेशन, टाटा टेलीसर्विसेज और अन्य कंपनियों के एमडी और डेस्क अफसर को तलब किया था।