प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की आधारशिला रखी
पीएम मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की आधारशिला रखी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को धर्मनगरी चित्रकूट में बंदुलेखंड एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया। इसके बाद किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किया। बताया गया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे 297 किलोमीटर का होगा और करीब 14850 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इससे पीएम मोदी शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे भारतीय वायुसेन के विशेष विमान से प्रयागराज पहुंचे। एयरपोर्ट पर गवर्नर आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी हेलीकॉप्टर से प्रयागराज के परेड मैदान पहुंचे जहां उन्होंने 27 हजार दिव्यांगजन व बुजुर्गों को सहायता उपकरण दिए और करीब 300 विशेष दिव्यांगजन से मन की बात की। पीएम नरेंद्र मोदी की मुख्य बातें- पीएम ने कहा बुंदेलखंड एक्सप्रस वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे हो या फिर गंगा एक्सप्रेस वे यह कनेक्टिविटी के साथ रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराएंगे। 300 किलोमीटर की आधुनिक सड़क तैयार हो जाएगी तो आप बहुत कम समय में लखनऊ और दिल्ली पहुंच जाएंगे। पीएम मोदी ने कहा ...