सिपाही ने विषाक्त खाकर दी जान; पत्नी ने मकान की छत से लगाई छलांग, हालत गंभीर

जेल ड्यूटी में तैनात सिपाही जसवीर शाक्य ने दो दिनों तक जिंदगी-मौत से जूझने के बाद बुधवार दोपहर दम तोड़ दिया। पति की मौत की जानकारी मिलते ही पत्नी भी दो मंजिला मकान की छत से कूद गई। परिवार वालों ने उसे गंभीर हालत में हैलट अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है


2005 बैच का सिपाही जसवीर शाक्य (34) मूलत: जनपद कासगंज के नगला गांव का रहने वाले था। उसकी शादी 2011 में प्रिया (30) से हुई थी। दोनों से एक पांच साल का बेटा है। बच्चे की मानसिक स्थित ठीक नहीं रहती है। जिसके भविष्य को लेकर जसवीर और प्रिया तनाव में रहते थे। जसवीर परिवार के साथ गोविंद नगर कैनॉल कालोनी में रह रहा था।


सोमवार को बेटे को लेकर किसी बात पर प्रिया से हुए विवाद के बाद जसवीर ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार दोपहर उसकी मौत हो गई। सीओ बाबूपुरवा मनोज गुप्ता ने बताया- सिपाही द्वारा किए गए सुसाइड की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। मौत की खबर सुनकर पत्नि ने छलांग लगाई है। पत्नि इस हालत में नहीं है कि वो कुछ बता सके। पुलिस पड़ताल कर रही है।


 


Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां