पचमढ़ी में आर्मी कैंप में घुसे दो संदिग्ध, 2 इंसास राइफल और कारतूस चोरी कर ले गए

जिले के पचमढ़ी में स्थित आर्मी कैंप की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। शुक्रवार तड़के कैंप में घुसे दो संदिग्ध युवक 2 इंसास राइफल और 20 कारतूस चोरी करके ले गए। आर्मी कैंप में चोरी की सूचना से हड़कंप मच गया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया। इलाके में नाकेबंदी कर पुलिस युवकों की तलाश कर रही है।।


एसपी एमएल छारी ने बताया, "हमें सूचना मिली कि 2 संदिग्ध युवक सैन्य अधिकारियों के पचमढ़ी आर्मी कैंप में घुस गए। वहां से दो इंसास राइफल चुराकर ले गए। संदिग्धों ने ब्लैक ट्रैकसूट और ब्लैक कैप पहनी हुई थी।""


एसपी ने बताया कि अब तक की जांच में पता चला है कि दोनों संदिग्ध पिपरिया से टैक्सी के जरिए आर्मी कैंप पहुंचे थे। राइफल चोरी करने के बाद पिपरिया रेलवे स्टेशन लौट आए। पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया। नाकाबंदी कर दी है। रेलवे को भी घटना की जानकारी दे दी है। संदिग्ध नजर आ रहे लोगों की जांच करने का निर्देश दिया है। 


पुलिस ने उस टैक्सी ड्राइवर को भी पकड़ लिया हैं, जो दोनों संदिग्धों को पचमढ़ी लेकर गया और वापस पिपरिया लेकर आया। टैक्सी ड्राइवर के अनुसार यह दोनों लोग पंजाबी में बात कर रहे थे, जिनके पास जाते वक्त तो बंदूक जैसा कुछ नहीं था, परंतु लौटते समय क्रिकेट बैट रखने वाला बैग जरूर कंधे पर टांगे थे


Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां