मूली के पराठे तो बहुत खाए होंगे अब लें चटनी का भी मजा
मूली के पराठे तो बहुत खाए होंगे अब लें चटनी का भी मजा आपने आज तक कई तरह की चटनियों का स्वाद चखा होगा। वेज पुलाव से लेकर दाल चावल और रोटी सब्जी सबके साथ सर्व की जाने वाली धनिए और पुदीने की चटनी खाने का स्वाद दोगुना कर देती है। लेकिन आज हम आपको बताएंगे एक ऐसी चटनी के बारे में जिसके पराठे तो आपने सर्दियों में कई बार खाए होंगे लेकिन इसकी चटनी के बारे में शायद ही पहले कभी कुछ सुना हो। जी हां और इस चटनी का नाम है मूली की चटनी। सुनकर कुछ लोग हैरान भी हो सकते हैं भला मूली की चटनी कैसी होगी और ये कैसे बनती होगी। तो आज आपको न सिर्फ मूली की चटनी की रेसिपी बताएंगे बल्कि ये भी बता दें कि इसका तीखा स्वाद सर्दियों के मौसम में खाए जाने वाले गर्मागर्म पराठे का स्वाद और बढ़ा देता है। ते देर किस बात की आइए जानते हैं आखिर कैसे बनाई जाती है मूली की चटनी। सामग्री चना दाल- 1 चम्मच उड़द दाल- 1 चम्मच जीरा- 1/2 चम्मच धनिया- 1 चम्मच लाल मिर्च-3 लहसुन- 3 कलियां अदरक- 1 टुकड़ा कटी हुई मूली- 1 कप हल्दी- 1/4 तेल- 2 चम्मच पानी- 2 चम्मच इमली- 1 टुकड़ा नमक- 1/2 चम्मच तेल- 1 चम्मच सरसों - 1/2 चम्मच करी पत...